गया में चिकित्सक की पत्नी व पुत्री से हुए दुष्कर्म के विरोध में दिया धरना
बिहारशरीफ : गया जिला में चिकित्सक के समक्ष ही उनकी पत्नी व पुत्री के साथ दुष्कर्म किए जाने के विरोध में नालंदा जिला तैलिक साहु सभा ने मंगलवार को हॉस्पिटल मोड़ पर धरना दिया । धरना की अध्यक्षता दिलीप कुमार ने की । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में अपराधी बेखौफ होकर हत्या, अपहरण, लूट, डकैती, दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिए जा रहा है । और पुलिस मूकदर्शक बनी है । उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम होगी । वक्ताओं ने कहा कि गया में जिस तरह से एक चिकित्सक पति को वृक्ष से बांध कर उनके आंखों के सामने ही पत्नी व नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म किए गए यह काफी शर्मसार करने वाली घटना है। ऐसे दुष्कर्मी को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि भविष्य में फिर कोई इस तरह का कुकर्म करने की हिम्मत न जुटा सके । इस तरह की घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि बिहार में काननू नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अपराधी प्रशासन को खुलेआम चुनौती देकर इस तरह का घृणित कार्य कर रहे हैं । धरना के माध्यम से वक्ताओं ने इस मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है । धरना का संचालन जिला मंतरी शिवरतन प्रसाद ने किया । घटना की निंदा करने वालों में अनिल कुमार अकेला, राजेश कुमार, संजय कुमार, पूर्व उप मेयर शंकर प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता, प्रद्युमन कुमार, अंशु साव, शशिभूषण कुमार, अंशू साव, जवाहर प्रसाद, रघुनंदन प्रसाद आदि शामिल थे ।