तैलिक साहू सभा ने मुख्यालय पर धरना देकर राज्य सरकार से की मांग दुष्कर्मियों को दी जाए फांसी की सजा
अरवल बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के द्वारा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया । धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश संगठन मंत्री कृष्णा प्रसाद ने कहा कि गया जिले में सामूहिक दुष्कर्म करने वाले अपराधियों को शीघ्र फांसी की सजा दी जाए । साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए । उनलोगों ने घटना की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की । नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करने से स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार की अपराधियों से मिलीभगत है । उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजे के रूप में 50 लाख रूपए शीघ्र दिए जाएं, ताकि पीड़ित परिवार अपना जीवन भरण पोषण कर सके । उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा किसी भी जिले में घटती है तो राज्य सरकार के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा । राज्य सरकार तैलिक साहू समाज को पूरी सुरक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करे । तैलिक साहू समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है । जबकि नीतीश कुमार को दोनों हाथ से वोट देने वाला तैलिक साहू समाज आज उपेक्षित महसूस कर रही है । उन्होंने कहा कि इस गैंग रेप के सभी लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी कर फांसी की सजा दी जाए ताकि पीड़ित परिवार को कुछ राहत मिल सके । घटना के बाद राज्य के सभी तैलिक साहू समाज डरे सहमे हुए हैं । इस मौके पर मैनपुरा पंचायत के मुखिया रामेश्वर साहू, केयाल पंचायत के मुखिया दिनेश साव, उपेंद्र गुप्ता आदि थे ।