डोंगरगांव तहसील साहू संघ के खुज्जी परिक्षेत्र में सामाजिक संविधान का परिपालन करते हुए त्रिवर्षीय चुनाव कराया गया, जिसमें सुन्दरलाल साहू ने तीसरी बार अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए. आज नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम ग्राम बड़हुम के साहू धर्मशाला में रखा गया, जिसके मुख्य अतिथि अमरनाथ साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ डोंगरगांव, कार्यक्रम उपाध्यक्ष तहसील संयोजक मूलचंद साहू, विशेष अतिथि के रूप में तहसील पदाधिकारियों में हेमंत साहू सचिव, सुरेन्द्र साहू सहसचिव, रामप्रकाश साहू कोषाध्यक्ष, डां. दयालू राम साहू प्रशासनिक सचिव, पुरषोत्तम साहू सदस्य युवा प्रकोष्ठ थे. सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा के चित्र पर पूजा अर्चना व आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात सभी अतिथियों का पुष्पाहार व गुलाल कर स्वागत अभिनंदन किया गया, तहसील अध्यक्ष अमरनाथ साहू ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई. शपथ लेने वालों में अध्यक्ष सुन्दरलाल साहू, उपाध्यक्ष टकेश्वर साहू, सचिव खुमान साहू, सहसचिव द्वारिका साहू व सम्मत बाई साहू, कोषाध्यक्ष भागवत साहू, संगठन सचिव भूपेन्द्र साहू, उपकोषाध्यक्ष धनराज साहू प्रमुख थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमरनाथ साहू ने कहा कि वतर्मान परिवेश में समाज के नेतृत्व करना एक चुनौती भरा होता है पर निराश नहीं होना है, एक दूसरे के सहयोग से सकारात्मक सोच के साथ अपना कार्य करते रहना है, कार्यक्रम को मूलचंद साहू, हेमंत साहू, सुरेन्द्र साहू, रामप्रकाश साहू, संतलाल साहू ने भी संबोधित करते समाज को संगठित कर नई दिशा देने विचार व्यक्त किए, कार्यक्रम में प्रीतम साहू, संतलाल साहू, तोरण साहू, कृतलाल साहू, द्वारिका साहू, दीप बाई साहू, आशीष साहू, मोहन साहू डिसेन साहू, सहित परिक्षेत्र के 27 गांव के सामाजिक पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संचालन धनराज साहू ने किया.