शराबबंदी के लिए धरने पर बैठा एक परिवार
छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर ग्राम देवगहन का साहू परिवार ग्राम कचांदुर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया। लोकेंद्र साहू अपनी धर्मपत्नी केसरी साह एवं दो बच्चियों पूजा व तानिया के साथ 27 जून से धरने पर बैठे हैं । धरने पर बैठने से पहले लोकेंद्र ने भूतपूर्व सांसद स्वर्गीय ताराचंद साहू की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की । लोकेंद्र का कहना है कि उनके द्वारा पूर्व में कई बार मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन से छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी के लिए आवेदन कर चुके हैं । साहू परिवार ने प्रदेश साहू समाज सहित सर्व समाज से उक्त आंदोलन में शामिल होने की अपील की है । .
उनका कहना है कि समाज का लक्ष्य सिर्फ सांसद, विधायक बनाना नहीं होना चाहिए बल्कि समाज को जड़ से खोखला करने वाली कुरीतियों को खत्म करने के लिए लड़ना भी होना चाहिए । उन्होंने कहा कि शराब विनाश का कारण बनता जा रहा है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वालों को पहले शराब बंदी करनी चाहिए । लोकेंद्र ने विभिन्न संगठनों प्रदेश एवं जिला सरपंच संघ, महिला कमांडो, भारत माता वाहिनी, समाजसेवियों से सहयोग करने की अपील की है ।