प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदरनिय रणविजय साहू का जमुई में सम्मान समारोह जमुई साहू तेली समाज द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में बुफे दे कर सम्मानित करते हुवे दिलीप साह संयुक्त सचिव अखिल भारतीय तेली साहू महासभा युवा विंग कार्यक्रम का अध्यक्ष आदरनिये डॉ नीरज साहू एवम संचालन अनिल साहू जी किये इस कार्यक्रम में परदेस से साथ मे विनय जी गुड़ु एवम विश्वनाथ जी साथ चल रहे थे कार्यक्रम बहुत सफल रहा सबों ने अपनी अपनी बात रखी अध्यक्ष जी गंभीरता से बात सुनी 25 तारीख को राजभवन मार्च का कार्यक्रम तय हुवा से । आज को संगठित करने एवम पारिवारिक मामलों में न उलझ कर अपना संगठित राह कर विकास करने की बड़ी बात कह गए ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade