चित्तौड़गढ़ - थाना क्षेत्र के सावा कस्बे में साहू समाज के सत्यनारायण तेली के साथ हुए जानलेवा हमले में सभी हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंपा । गुरुवार को तैलिक साहू राठौड़ संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली ने जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ से मिलकर सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की ।
साहु समाज जिलाध्यक्ष गणेशलाल साहू ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में 17 जुलाई को सावा निवासी सत्यनारायण तेली के व्यापारिक परिसर में हथियारों से लैस आपराधिक गुंडों द्वारा अनाधिकृत रूप से घुस के जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसे उदयपुर रेफर किया गया था । ज्ञापन में बताया कि पुलिस ने कारवाही को हल्के बस्ते में लेते हुए अभी तक 2 आरोपियो को ही गिरफ्तार किया जबकि शेष मुख्य आरोपी अभी भी खुले घूम रहे है, जिससे पीड़ित के परिवार सहित समाज एवं क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। ज्ञापन में यह भी बताया कि घटना में लिप्त अपराधीयो के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामलो में प्रकरण दर्ज है एवं उनके आतंक से व्यपारियो सहित क्षेत्रवासियों में डर बना हुआ है । एवं सत्यनारायण तेली से भी अवैध एवं नाजायत वसूली करने की नीयत से ही हमला किया गया था । सरेआम ओर दिनदहाड़े दिल दहलाने वाली इस घटना से प्रदेशभर में समाज एवं क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश के साथ दहशत का माहौल बना हुआ है ।