दि 20/7/18, को श्री विपिन साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू संघ के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह जी से मुलाकात किये, महासमुंद जिले के किशनपुर हत्याकांड जिसमे एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या की गई, आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की गई । माननीय मुख्यमंत्री ने तत्काल एडीजी श्री जुनेजा जी को निर्देशित किया । श्री जुनेजा जी ने प्रतिनिधि मंडल को आज ही SIT गठित कर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिये । प्रतिनिधि मंडल मे श्री विपिन साहू प्रदेश अध्यक्ष, डाॅ ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा साहू संयोजिका, श्रीमती सरिता साहू, श्री राजकुमार साहू श्री तुलसी साव जिलाध्यक्ष महासमुंद, श्रि बीनू साहू, मनोजकांत साहू, श्री मोती साहू, श्री येतराम साहू श्री गौकरण साहू व मृतक के माता पिता व अन्य लोग उपस्थित थे।