18 जुलाई 2018 बुधवार को नार्थ एवेन्यु एम पी क्लब नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा कार्यसमिति की बैठक र गयी इस बैठक में पांच बिंदुओं पर चर्चा हुई । 1- संगठन की रूप रेखा 3 - राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी,कार्यसमिति के अधिकारओर दायरा क्या है 3-संगठन का उद्देश्य क्या है । 14 -सूत्री ! 4- आपसी समन्वय । 5- संगठन की आर्थिक रूप से मजबूती इसके अलावा प्रत्येक प्रदेश में राजनीतिक भागीदारी में आपने समाज की भूमिका को कैसे मजबूत किया जाय पर चर्चा हुई
पिछले 2 जून की रैली की सफलता पर समीक्षा की गई जो लोग रैली को सफल बनाने में जी तोड़ मेहनत किये उनको सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री आदरणीय रामलालजी गुप्ता राष्ट्रीय अपर महामंत्री डॉ अरुण भस्में जी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष गौरी शंकर साहू उपस्थित थे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को राजस्थानी पगड़ी, पुष्प गुच्छ पुष्प माला एवम अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया साथ ही युवा कार्यसमिति के सभी पदाधिकारियों को माला एवम राजस्थानी मेवाड़ी शान की प्रतिक मेवाड़ी पाग पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर महामंत्री श्री रामलाल गुप्ता ने कहा कि जब तक युवा का सहयोग पूर्ण रूप से नही मिलता तब तक किसी भी संगठन को आगे बारह पाना मुश्किल होता है इसलिए युवाओ को मुख्यधारा में आगे आना होगा ।