दि. 1/07/2018 रोजी झिरीया तेली साहू समाज विदर्भ प्रदेश की और से समाज के विभागीय कार्यालय और अध्यक्ष बाबूलाल साहू के निवास स्थान बजरंग चौक ,विजय नगर. कलमना मार्केट परिसर , पूर्व नागपुर में सवजातीय वर वधु और उनके परिवार के समति से पंडित महेश शर्मा जी के मंत्र उपचार से सामाजिक विधि विधान से आदर्श विवाह सम्पर्ण हुए । इस अवसर पर समाज के केंद्रीय अध्य्क्ष बाबूलाल साहू, कार्यधयक्ष पुनितराम गुरूपंच, प्रचार परकोस्ट के अध्यक्ष बलदाऊ राम साहू , केन्द्रीय प्रवक्ता भानुराम साहू , कबीर पंथ परकोस्ट के अध्यक्ष जगेश्वर हिरवानी प्रमुखता से उपस्थित थे । समाज के ओर से वर वधु को विवाह प्रमाणपत्र देकर समानित किया गया और उनके उज्वल भविष्य की कामनाये की । आज के महँगाई के ज़माने में आदर्श विवाह ही उचित है । इसे यह परिवार ने सिद्ध किया। समाज की और से इस विवाह में जरुरत अनुसार सभी व्ववस्था किया था। भक्त माँ कर्मा के प्रतिमा को साक्षी मानकर बड़े हर्ष उल्हास के साथ सम्पर्ण हुए ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade