साहू समाज के रणकुँवरों का सम्मान समारोह 11 जून दिन सोमवार को धनसिहं पैलेस जालौन में
जालौन राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति जनपद जालौन द्वारा दिनांक 11 जून 2018 दिन सोमवार को रामजानकी मंदिर ( धनसिहं पैलेस) जालौन में महासमिति के पदाधिकारियों का शपथ समारोह व वर्ष, 2017 -- 2018 में हाईस्कूल इंण्टर मीडिएट, स्नातक , परास्नातक आदि में प्रथम श्रेणी उत्तीण साहू समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान व बर्ष 2017 - 18 में सरकारी सेवा चयनित एवं किसी भी क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावानों, समाजसेवियों, को सम्मानित करने हेतु आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के समस्त प्रतिभावान अपना अपना रजिस्ट्रेशन 09 जून तक महासमिति के पदाधिकारियों के पास जाकर कराले। उक्त जानकारी महासमिति के बुन्देलखण्ड उपाध्यक्ष कवि पत्रकार सन्तोष कुमार साहू ने बताया कि सभी आगन्तुकों के भोजन पानी की भी व्यवस्था महासमिति द्वारा की गई है ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade