तेली एकता रैली महासंमेलन

तेली एकता रैली महासंमेलन अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा नई दिल्ली

         शनिवार दि. ०२ जून २०१८ सुबह १० बजे स्थान : तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली बड़े हर्ष की बात है कि तेली साहु समाज की एक ऐतिहासिक रैली/जनप्रतिनिधी महासंमेलन शनिवार दि. ०२ जून २०१८ को सुबह १० बजे तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में कर्मठ, लगनशील एवं समाज के प्रति समर्पित राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्री. जयदत्त क्षीरसागर विधायक एवं पुर्व मंत्री, महाराष्ट्र सरकार के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है।

        ज्ञातव्य है कि पुरे देश में तेली समाज की कुल आबादी लगभग १४ करोड से अधिक है, जो विभिन्न उपनामों जैसे साहु राठौड़ प्रणामी, माथुर, मथुरिया, साव, चेट्टीवार, वानीयार, गनिगा, मोदी, पांची, मोढ आदि से जानी जाती है। तेली जाती के लोग अत्यंत गरीब एवं अनुसूचित जाती के समतुल्य माने जाते है। देश और राज्यों से विभिन्न पार्टियों की सरकारें भी तेली जाती को उपेक्षित करती आ रही है। फलस्वरूप इस जाती को शासन, सत्ता एवं संघटन में अनुपातिक भागीदारी नहीं मिल पाई है, अतएव तेली जाती की स्थिती दिनोंदिन खराब हो रही है।

        अब तेली जाती संगठीत हो चुकी है और अपने अधिकारों को प्राप्त करने हेतु तत्पर है। इस परिपेक्ष्य में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में २ जून २०१८ को उक्त रैली आयोजित की जा रही है।

जिसके माध्यम से तेली समाज अपनी निम्न मांगें प्रस्तुत करेगा ।

1) जैसा कि उल्लेख किया जा चुका है, तेली समाज की कुल आबादी देश में १४ करोड से ऊपर है, जो राजनैतिक, शैक्षणिक और आर्थिक दृष्टीकोण से काफी पिछड़ी है और अति पिछड़ी जाती की श्रेणी में आती है। अतएवं हमारी तेली जाती को पुरे देश में अति पिछड़ी जाती की श्रेणी में रखा जाए जैसा की बिहार एवं झारखण्ड प्रदेश में रखा गया है ।

2) देश की आबादी के हिसाब से तेली जाती के लगभग ६० सांसद एवं ५५० विधायक होने चाहिए, लेकिन वर्तमान में मात्र ७ सांसद एवं ४० विधायक है। यह स्थिती विभिन्न पार्टियों के टिकीट देने में उपेक्षा के कारण है। यही नहीं अभी तक किसी को मंत्री मण्डल में शामिल नहीं किया गया है। तेली समाज चाहता है कि मंत्री मण्डल में हमारे समाज की सहभागिता होनी चाहिए।

3) तेली जाती को देश की कुल जनसंख्या के अनुपात में पार्टी द्वारा योग्य उम्मीदवारों को सांसद, विधायक, प्रत्याशी बनाया जाए अन्यथा “टिकिट नहीं तो वोट नहीं”, “भागीदारी नहीं तो साझेदारी नहीं' के सिद्धान्त पर पार्टियों का समर्थन करेगे और यदी योग्य उम्मीदवारों की अनदेखी की गई तो उस पार्टी के उम्मीदवार को हराने का भी कार्य करेंगे।

4) तेली जाति के लोगों का विभिन्न आयोगों, निगमों, प्राधिकरणों एवं संगठन में प्रतिनिधित्व लगभग शुन्य है, इसमें भी अनुपातिक भागीदारी सुनिश्चित कराया जाए।

5) देश की राजधानी दिल्ली में तेली जाति का कोई सामाजिक भवन नहीं है, जिससे समाज का कार्यालय एवं गरीब छात्र/छात्राओं के शिक्षा हेतु छात्रावास तथा धर्मशालाएं नहीं है, जिससे मेधावी छात्र/छात्रायें कोचिंग एवं परीक्षा की तैयारी का लाभ इत्यादी प्राप्त करने से वंचित रह जाते है ।

अतएव कम से कम १००० वर्ग मीटर जमीन का एक प्लाट डी.डी.ए. से आवंटित करा दिया जाए।

6) वर्ष २०११ में राष्ट्रीय स्तर पर जो जातिय गणना हुई थी, उसको प्रकाशित कराया जाए, जिससे अनुपातिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके ।

7) माँ कर्मा पुरे भारत में साहु/तेली समाज की आराध्य देवी है, उनके नाम पर डाक टिकट जारी किया जाए। जैसा कि पुर्व महामहिम राष्ट्रपती प्रतिभा सिंह पाटिल के कर कमलों द्वारा महाराष्ट्र के तेली समाज के संत श्री जगनाडेजी महाराज के नाम पर डाक टिक जारी किया गया था।

इस रैली में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों, सभी केंद्रिय मंत्रियों, तेली समाज के झारखण्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री रघुवरदास, सभी स्वजातीय सांसदों, मंत्रियों, विधायकों, विधान सभा परिषद, सदस्यों, निगमों के अध्यक्षों, महापौर तथा समाज के गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। अतः आपसे अनुरोध है कि “तेली एकता रैली', आहुत की गई है उसमें स्वयं एवं अधिक से अधिक अपने सगे सम्बन्धियों तथा समाज के लोगों को लाकर इस ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने का कष्ट करें।

निवेदक -  रामलाल गुप्ता (महासचिव), रामदास तडस, सांसद (कार्यकारी अध्यक्ष), रामेश्वर तेली, सांसद (कार्यकारी अध्यक्ष), गौरीशंकर साहू (अध्यक्ष, दिल्ली तै.सा.सभा), हीरालाल साहु (कार्यकारी अध्यक्ष), डॉ. प्रकाश सेठ (कार्यकारी अध्यक्ष), डॉ.आनन्द कुमार (कार्यकारी अध्यक्ष), रखी गोराई (कार्यकारी अध्यक्ष), ईश्वरी प्रसाद (कार्यकारी अध्यक्ष), मोतीलाल साहु (कार्यकारी अध्यक्ष), डॉ.सियाराम साहु (कार्यकारी अध्यक्ष), एन.टी.राठौर (कार्यकारी अध्यक्ष), पी.एम.रघुनाथ (कार्यकारी अध्यक्ष), वी.ए.जयपाल (कार्यकारी अध्यक्ष), बी.डी.आर्या (कार्यकारी अध्यक्ष), पी.रामकृष्णाय्या (कार्यकारी अध्यक्ष), डॉ.अरूण भस्मे (अप्पर महासचिव), के.आर.हिंगनकर (कोषाध्यक्ष), सुरेश वाघमारे (अध्यक्ष, राष्ट्रीय राजनैतिक प्रकोष्ठ), रिपुसदन साहु (राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष), श्रीमती ममता साहु (राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा), डॉ. पी.एस. सोन (राष्ट्रीय चिकित्सा प्रभारी), शिवकुमार प्रसाद साहू (राष्ट्रीय युवा महासचिव), सुभाष श्रीराम घाटे (राष्ट्रीय युवा अप्पर महासचिव), सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी गण, संरक्षकगण, सभी युवा पदाधिकारी एवं महिला पदाधिकारी गण।

Teli ekta rally Mahasamalan

दिनांक 13-05-2018 18:42:18
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in