80 लाख की लागत से बनेगा शहीद संपतजी साहू का स्मारक समाज भवन के लिए 10 लाख की स्वीकृति एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से भी 5 लाख की राशि हुई स्वीकृत
मैहर. 29-08-2018 को सतना साहू समाज द्वारा साहू समाज के सम्मेलन व जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन कटनी रोड मिलन गार्डन मैहर में आयोजित किया गया. जहां मैेहर के अलावा आसपास के क्षेत्र के समाज के पदाधिकारी अतिथिगण मौजूद रहे. इस आयोजन के मुख्य अतिथि युवा नेता विकास त्रिपाठी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश साहू पप्पू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू समाज एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में रज्जन त्रिपाठी राजा भैया साहू श्रीमती कमला साहू जनपद सदस्य गोविंद साहू जमुना साहू शिव प्रसाद साहू गंगा प्रसाद साहू धनीराम साहू दिनेश साहू रमेश साहू बंसीलाल लक्ष्मण साहू महेश साहू विनय साहू गुलाब साहू के अलावा मैहर विधायक के निजी सचिव मेरे मित्र साहब लाल गौर जो आज की समस्या निवारण शिविर के मुख्य वक्ता थे मौजूद रहे. इनकी उपस्थिति में समस्या निवारण शिविर एवं समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया जहां पर समाज के लोगों द्वारा कई समस्याओं को लेकर के अवगत कराया गया एवं मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से भी अवगत कराया गया जिनकी घोषणाओं पर आज निजी सचिव मेरे मित्र साहब लाल गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा की गई घोषणाओं में साहू समाज के लिए शहीद संपतजी साहू का स्मारक बनाने के लिए शासन द्वारा 80 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जिसका निर्माण कार्य 1 माह के भीतर शुरू कर दिया जाएगा इसके अलावा 10 लाख रुपए की राशि समाज के सामुदायिक भवन व समाज भवन के निर्माण के लिए भी स्वीकृति हो गई है साथ ही मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से भी 5 लाख की राशि साहू समाज के लिए साहू समाज के अध्यक्ष के नाम से जारी कर दी गई है यह सारी उपलब्धि साहू समाज को आज आयोजित कार्यक्रम में घोषित की गई जिसके चलते साहू समाज के लोगों ने मैहर विधायक के प्रति आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया है और मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद भी दिया है. इस अवसर पर समाज के जनप्रतिनिधि एवं व्यवसायी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.