तेलीबांधा तालाब में जिला साहू समाज द्वारा हरेली उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें सर्वप्रथम हल की पूजा करके सभी लोगों को छत्तीसगढ़ी व्यंजन गुलगुला का वितरण किया गया आज समाज की महिलाएं हरे पोशाक में आई थी और सुआ नृत्य कर एवं फुगड़ी खेलकर तथा युवाओं द्वारा गाड़ी चला कर हरेली उत्सव मनाया गया साहू समाज द्वारा तेलीबांधा सरोवर को मरीन ड्राइव कहने पर आपत्ती उठाया गया तथा निगम में आवेदन देकर तेलीबांधा तालाब लिखने के लिए प्रावधान करने के लिए कहा गया।