छत्तीसगढ़ साहू समाज का सावन उत्सव हरियाली तीज मिलन महोत्सव का कार्यक्रम भामाशाह साहू छात्रावास टिकरापारा मैं प्रदेश स्तरीय महिला कार्यकर्ताओ द्वारा भब्य रूप में आज दिनांक 19/08/18 रविवार को मनाया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध स्वजातीय कवित्री द्वारा कवितापाठ किया जाएगा । महिलाएॅ सोलहश्रृंगार के प्रतिभागीयो का सम्मान किया जाना है । तैलिकवंशीय साहू समाज के सभी महिलाओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर सामाजिक महिला जागृति अभियान को सफल बनाने में सहभागी बनें।
गुड़ियारी परिक्षेत्र महिलाप्रकोष्ठ के द्वारा अशोकनगर सामुदायिक भवन मे ग्रीन डे हरियाली मिलन समारोह का आयोजन करते हुए छत्तीसगढ़ की संस्कृति और संस्कारों के अनुकूल गेडी दौड़ फुगडी मटका फोड़ आदि का कार्यक्रम आयोजित है।