करोड़ो समाज तेली साहू बंधुओं / बहनो कि दशा एवं दिशा को मजबूत करने हेतु तेली साहू समाज द्वारा रविवार दिनांक 09 सितम्बर 2018 (समय :- प्रातः 10 am बजे) , स्थान :- होटल भारत रेजेन्शी, पुष्प नगर , 80 फिट रोड, अशोका गार्डन, भोपाल, मध्यप्रदेश में एक दिवसीय सर्व तेली साहू समाज का राष्ट्रीय तेली साहू प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजक किया गया हैं । राष्ट्रीय तेली साहू प्रतिनिधि सम्मलेन में मुख्य रूप से करोड़ो तेली जनों को आर्थिक, समाजिक, व्यवसायिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक आदि क्षेत्रों में भागीदारी सुनिश्चित एवं मजबूत करनी है । जिसमें तेली समाज में समाज के प्रति सकारात्मक वैचारिक जाग्रति उत्पन्न करना एवं समाज शक्ति को संगठित किए जाने पर अपने व्यापार विचारों के माध्यम से समाज का मार्गदर्शन करना ।
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि इस महान प्रतिनिधि सम्मेलन में पधार कर अपने अनमोल विचार, सुझाव का मार्गदर्शन देकर अंतिम पंक्ति में खड़े समाज बंधुओं / बहनों को तेली साहू समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का संकल्प लेकर समाज हित एवं राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए सामाजिक क्रांति महाभियान को सफल बनायें।
----------- आयोजक समिति ---------
1. मुरारी गुप्ता 0977888555
2 . रामललित गुप्ता 9824184337
3. त्रिवेणी प्रसाद साहू 09425841120
4. बालचन्द्र गुप्ता 9920334489
5. संजय गुप्ता 9898828082
6. दीनदयाल साहू 08318184677
7. संतोष गुप्ता 09974453218
8. कैलाशनाथ साहू 9839829862
9. श्रीमति मंजू साहू 9174042238
10. किशोर साहू 9893836022
11. बाबुलाल साहू 8770529732
निवेदन :- राष्ट्रीय तेली साहू प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने वाले समाज बन्धुओ / बहनों से निवेदन हैं कि सम्मलेन में उपस्थित होने की सूचना अनिवार्य रूप से देने की कृपा करें ताकि कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न किया जा सके। विनीत तेली साहू समाज