दरभंगा बिहार प्रदेश तैलिक साह सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहु ने दरभंगा कमेटी की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जो उनके समाज के उत्थान व राजनीतिक क्षेत्र में मदद करेगा संगठन उनके साथ खड़ा रहेगा । उन्होंने कहा कि इस समाज के लोग व्यवसायिक वर्ग से आते हैं । उनकी सुरक्षा का ख्याल भी नहीं किया जा रहा है । मनीगाछी के बाजितपुर ओपी क्षेत्र के माउबेहट के मुखिया पति आर के साहु की हत्या हुई मगर हत्यारों को पकड़ने में पुलिस उदासीन बनी है । आत्मसमर्पण किए आरोपी सरोज मंडल से पुलिस पुनः रिमांड पर लेकर पूछताछ कर अन्य दोनों आरोपियों को पकड़े । उन्होंने मृतक के परिजन के 25 लाख रुपये, एक को सरकारी नौकरी देने की मांग की। मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने के लिए भी पलिस से मांग की है । पार्टी का एक भी मनोनित। एमएलसी तो नहीं ही है, राज्यसभा और विधान सभा में भी सदस्य नहीं है । जबकि जनसंख्या में तैलिक समाज कम नहीं है ।