क्षत्रिय राठौर तेली समाज जिला इकाई मंदसौर द्वारा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रविवार को संजय गांधी उद्यान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया । इसमें कक्षा 10वीं व 12वीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 210 विद्यार्थियों को सम्मानित किया । नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शपथ भी ली । समाजजनों ने अतिथियों से मंदसौर, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़ में वीर दुर्गादास की प्रतिमाएं लगाने की मांग की ।
कार्यक्रम में सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग ने कहा कि इतिहास गवाह राठौर समाज का हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा लेना है । तो राठौर समाज से लेना चाहिए। वीर दुर्गादास का इतिहास में योगदान रहा है, उनकी प्रतिमा लगाना गौरव की बात है । पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा ने कहा प्रतिभावान विद्यार्थियों को देखकर लगता है की राठौर समाज शिक्षित, संगठित समाज है । नाहटा ने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति कमजोर है तो मैं उनकी हर संभव मदद करूंगा । जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मदनलाल राठौर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी । जिससे प्रत्येक क्षेत्र में समाज आगे बढ़ेगा । समाज जे वरिष्ठ व शामगढ़ सम्मेलन के अध्यक्ष कालूराम राठौर ने कहा कि समाज की एकता ही हमारी पहचान बनना चाहिए । समाज के सभी व्यक्ति संगठित होकर समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए इसके लिए प्रयास करें । राधेश्याम पाटीदार, नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने भी संबोधित किया ।
तिलक लगाकर स्वागत किया
जिला कार्यकारिणी के 61 पदाधिकारियों व युवा कार्यकारिणी के 36 पदाधिकारियों को संगठित होकर समाजहित में कार्य करने की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यअतिथि के अभा राठौर क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय संरक्षक व पूर्व रतलाम केसरी जगदीश राठौर रहे। समाजजनों |का बालिकाओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान जिला संयोजक भेरूलाल | राठौर, जिलाध्यक्ष सुरेश राठौर, कोषाध्यक्ष | ओम राठौर, जिला प्रवक्ता घनश्याम राठौर, | पुरुषोत्तम राठौर, रामगोपाल राठौर, युवा कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष राम निवास | राठौर, ओम राठौर सहित कई समाजजन मौजूद थे। संचालन कोर कमेटी सदस्य बंशी राठौर ने किया। आभार युवा कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष रामनिवास राठौर ने माना।