मंदसौर क्षत्रिय राठौर तेली समाज प्रतिभा सम्‍मान

         क्षत्रिय राठौर तेली समाज जिला इकाई मंदसौर द्वारा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रविवार को संजय गांधी उद्यान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया । इसमें कक्षा 10वीं व 12वीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 210 विद्यार्थियों को सम्मानित किया । नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शपथ भी ली । समाजजनों ने अतिथियों से मंदसौर, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़ में वीर दुर्गादास की प्रतिमाएं लगाने की मांग की ।

             कार्यक्रम में सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग ने कहा कि इतिहास गवाह राठौर समाज का हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है । संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा लेना है । तो राठौर समाज से लेना चाहिए। वीर दुर्गादास का इतिहास में योगदान रहा है, उनकी प्रतिमा लगाना गौरव की बात है । पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा ने कहा प्रतिभावान विद्यार्थियों को देखकर लगता है की राठौर समाज शिक्षित, संगठित समाज है । नाहटा ने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति कमजोर है तो मैं उनकी हर संभव मदद करूंगा । जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मदनलाल राठौर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी । जिससे प्रत्येक क्षेत्र में समाज आगे बढ़ेगा । समाज जे वरिष्ठ व शामगढ़ सम्मेलन के अध्यक्ष कालूराम राठौर ने कहा कि समाज की एकता ही हमारी पहचान बनना चाहिए । समाज के सभी व्यक्ति संगठित होकर समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए इसके लिए प्रयास करें । राधेश्याम पाटीदार, नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने भी संबोधित किया ।

तिलक लगाकर स्वागत किया

               जिला कार्यकारिणी के 61 पदाधिकारियों व युवा कार्यकारिणी के 36 पदाधिकारियों को संगठित होकर समाजहित में कार्य करने की शपथ दिलाई। समारोह में मुख्यअतिथि के अभा राठौर क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय संरक्षक व पूर्व रतलाम केसरी जगदीश राठौर रहे। समाजजनों |का बालिकाओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान जिला संयोजक भेरूलाल | राठौर, जिलाध्यक्ष सुरेश राठौर, कोषाध्यक्ष | ओम राठौर, जिला प्रवक्ता घनश्याम राठौर, | पुरुषोत्तम राठौर, रामगोपाल राठौर, युवा कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष राम निवास | राठौर, ओम राठौर सहित कई समाजजन मौजूद थे। संचालन कोर कमेटी सदस्य बंशी राठौर ने किया। आभार युवा कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष रामनिवास राठौर ने माना।

दिनांक 08-09-2018 17:47:09
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in