जिला साहू समाज भोपाल के तत्त्वाधान में दिनाँक 24 अगस्त 2018 को माँ कर्मा देवी भवन जवाहर चौक 12 दफ्तर के सामने भोपाल पर शिलालेख अनावरण , अतिथियों का सम्मान , जिला साहू समाज भोपाल में विशेष सहयोग राशि प्रदान करने सामाजिक बंधुओ का सम्मान किया गया ।
कार्य क्रम में माँ कर्मा देवी जी की पूजा /अर्चना के साथ शुरूआत हुई उक्त कार्य क्रम की मुख्य अतिथि श्री मति सरोज /राकेश जैन पार्षद वार्ड 25 नगर निगम भोपाल थी विशिष्ट अतिथि श्री राकेश जोशी टी टी नगर भाजपा मंड़ल अध्यक्ष , श्री राकेश जैन , विशिष्ट अतिथि श्री डाँ प्रकाश साहू जी कार्य वाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ,नई दिल्ली , श्री ओम प्रकाश साहू जी संरक्षक जिला साहू समाज , श्री आर सी साहू जी बिंब अध्यध जिला साहू समाज , श्री चन्द्र मोहन साहू महासचिव जिला साहू समाज , श्री जीवन लाल साहू कोषाध्यक्ष , श्री सुरेंद्र साहू गौरव होटल निमाणि मंत्री , श्री जगदीश साहू उपकोषाधयक्ष एवं सभी इकाईयों के अध्यक्ष मौजूद थे । जिसमें श्री धनराज साहू (अध्यक्ष छोला इकाई ) श्री राजेश गुप्ता ( अध्यक्ष बरखेड़ी इकाई ) श्री चन्द्र मोहन साहू (अध्यक्ष साहू समाज , बी एच ई एल इकाई ) श्री अशोक साहू (अध्यक्ष टी टी नगर इकाई ) श्री सुरेश साहू (अध्यक्ष साहू समाज करोंद इकाई ) श्री आनंद साहू (अध्यक्ष साहू समाज आनंद नगर इकाई ), श्री विनोद साहू महासचिव (साहू समाज घोड़ा निक्कास इकाई ) थे एवं श्री जे एल गुप्ता जी , कार्यालय मंत्री श्री ओम प्रकाश साहू , श्री हर प्रसाद साहू , प्रचार सचिव श्री सुनील साहू , सहसचिव श्री राजकिशोर साहू , श्री रमेश साहू मामा , श्री महेश साहू , श्री टी आर साहू , श्री राम अवतार साहू , श्री माधोसिंह साहू , श्री सुरेश साहू , श्री डालचंद साहू , श्री मति राधा साहू , श्री मति मीना साहू , सहित अनेक सामाजिक बंधुजन मौजूद थे ।
कार्य क्रम में जिला साहू समाज भवन में विशेष सहयोग देने वाले सदस्यगणो का सम्मान किया गया जिसमें श्री कैलाश चन्द्र साहू ( नेहरू नगर ) श्री सुरेंद्र साहू गौरव होटल , श्री धनराज साहू (अध्यक्ष छोला इकाई ) श्री ओम प्रकाश साहू 10 न० स्टाप, श्री सुरेंद्र साहू सराय आदि थे। जिला साहू समाज भोपाल सामाजिक बंधुओ के सहयोग से एवं श्री आर सी साहू बिंब जिलाध्यक्ष जी के प्रयासों से निरंतर प्रगति कर रहा है एवं आगे भी सभी के सहयोग से सतत् प्रगति करेगा मंच का संचालन एवं आभार महासचिव श्री चन्द्र मोहन साहू जी ने किया ।