अमरावती- स्थानीय तेली समाज की सक्रिय कार्यकर्ता तथा महिला फार्मासिस्ट भारती मोहोकार को गत रोज भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के महिला शहराध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के अमरावती शहर व जिला शाखा द्वारा आयोजित संवाद संपर्क व सेवा अभियान कार्यक्रम में भारती मोहोकार को ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विजय चौधरी व विदर्भ विभागीय अध्यक्ष सुभाष घाटे ने ओबीसी मोर्चा के महिला शहराध्यक्ष पद पर नियुक्ति दी. इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के विभागीय कार्याध्यक्ष सुनील साहू, जिला युवा अध्यक्ष प्रतीक पिपले, शहर युवा उपाध्यक्ष वैभव बिजवे, विजय हटवार, सुभाष घाटे, नाना बिजवे, पार्षद सुरेखा गुंगारे, नूतन भुजाडे, रीता मोकलकर आदि उपस्थित थे. भारती मोहोकार की इस नियुक्ति पर महाराष्ट्र प्रांतीक तेली समाज महासभा सहित शहर के सभी सामाजिक संगठनों द्वारा उनका अभिनंदन किया जा रहा है.
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade