गुमला. 30 अक्तूबर को आहूत देशव्यापी बंद का छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला पूर्ण समर्थन करता है. यह जानकारी केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग ने दी. उन्होंने कहा है कि झारखंड में सदान समुदाय को प्रताड़ित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई तरह का कानून हमेशा लाती रहती है. इससे यहां के सदान समुदाय अपने को उपेक्षित व मर्माहत महसूस कर रहे हैं. इसी | निमित 29 अक्तूबर को संध्या में मशाल जुलूस व 30 अक्तूबर को पूर्ण बंदी के लिए कृत संकल्पित हैं.