चंद्रकांत विभागीय अध्यक्ष महाराष्ट्र तैलीक महासभा
देश में जो ग्राम वासी हैं । उनकी हालत बहुत बुरी है । गांव में तेली समाज के 4/5 मकान होते हैं । पहाड़ के परिसर में तो गांव में एक या दो मकान होते है । जीने के लिए खेत नहीं है । पेट भरने के लिए मजदूरी करने लगती है । इनकी हालत बद से बदतर हो रही है । जो कुछ भी संगठन या समाज की संघटना होती है वह शहर परिसर में ही होती है । बहुत कम गांव में संगठन किया गया है । गांव से दिल्ली तक बहुत संगठन हो गया है फिर भी उसमें तेरी ताकत बाट गई है । आप सभी ने अपनी संगठन ताकत मजबूत करके सभी संगठन एक होकर लगी तो देश में राज्य शासन में तेरी गांव से दिल्ली तक होगा ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade