दिनांक 12-09-2018 डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस सिलेण्डर के दाम घटाने के लिए साहू समाज ने किया एक नये राजनीतिक दल का गठन दिनांक 10-09-2018 (सोमवार) को कांग्रेस पार्टी ने डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस सिलेण्डर के लगातार बढ़ रहे दाम के विरोध में भारत बन्द का आयोजन किया था । इस अवसर पर एक आमसभा का आयोजन ताराचन्द वाटिका, पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर (राजस्थान) में किया गया । इस आमसभा में डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस सिलेण्डर के लगातार बढ़ रहे दाम के बारे में चर्चा की गई। गरीब आदमी 863/- रूपए में घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर खरीद नहीं पा रहा है । मंंहगाई लगातार बढ़ती जा रही है । घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है । मोदी सरकार डीज़ल, पेट्रोल, रसोई गैस सिलेण्डर के दाम घटाने की कोशिश नहीं कर रही है । इसलिए युवाओ को डीजल, पैट्रोल, रसोई गैस सिलेण्डर के दाम घटाने के लिए एक नया राजनीतिक दल बनाना पड़ेगा। इस आमसभा में एक नये राजनीतिक दल :- गरीब जनता संघर्ष पार्टी का गठन करने की घोषणा की गई । श्री नानक चन्द साहू उर्फ टिल्लू को गरीब जनता संघर्ष पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया। श्री रामसहाय साहू को गरीब जनता संघर्ष पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुमारी आरती साहू को राष्ट्रीय उपाध्यक्षा, कुमारी कुसुम गुप्ता को राष्ट्रीय महासचिव और श्रीमती रोशनी साहू को राष्ट्रीय कोषाध्यक्षा बनाया गया । गरीब जनता संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री नानक चन्द साहू उर्फ टिल्लू ने बताया कि हम अभी गरीब जनता संघर्ष पार्टी का संविधान तैयार कर रहे है। हम अक्टूबर 2018 में गरीब जनता संघर्ष पार्टी को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली में पंजीकृत करवाने के लिए आवेदन करेगें । हम अप्रैल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में 543 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे । अगर गरीब जनता संघर्ष पार्टी की केन्द्र सरकार बनेगी, तो डीजल, पेट्रोल पर गुड्स एण्ड सर्विस टॉक्स (जी.एस.टी.) लागू किया जायेगा । भारत के सभी राज्यो में डीजल चालीस रूपए और पैट्रोल पचास रूपए लीटर मिलेगा । सभी रसोई गैस कनैक्शन धारियों को प्रतिवर्ष बारह घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर निःशुल्क दिये जायेंगे । घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर लेने हेतु रसोई गैस कनेक्शनधारियों को पैसा नहीं देना पड़ेगा । गरीब जनता संघर्ष पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू है । व्हाट्सएप नम्बर :-9799822362 .पर अपना फोटो-बायोडाटा भेजे । अधिक जानकारी हेतु श्री नानक चन्द साहू उर्फ टिल्लू (राष्ट्रीय संयोजक) के मो0 नं0:- 7734051864 पर फोन कर सकते हैं । श्री नानक चन्द साहू उर्फ टिल्लू (राष्ट्रीय संयोजक) गरीब जनता संघर्ष पार्टी, 21 सी, लेबर कॉलोनी वार्ड नं 2, पुरानी आबादी श्रीगंगानगर 335001 (राजस्थान)