जमुआ साहू समाज का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन, बोले बाघमारा विधायक ढुलू महतो समाज के उत्थान को राजनीतिक चेतना जरूरी
जमुआ तैलिक साहू समाज का जमुआ विधानसभा स्तरीय रविवार को सम्मेलन इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय मैदान में हुआ. बतौर मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक दुलू महतो, विशिष्ट अतिथि कोडरमा की जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष विमला साहू, युवा प्रदेश सचिवप्रवीण कुमार साहू ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक दुलू महतो ने कहा कि वर्तमान में समाज के मत का बिखराव हो रहा है, ऐसे में समाज के उत्थान के लिये राजनीतिक चेतना लाने की जरूरत है. कहा कि समाज को आर्थिक रूप से मजबूत करने के सभी को एक मंच पर आने की जरूरत है, कम कि समाज के लोगों को राजनीति क्षेत्र में पीछे नहीं होना चाहिए,उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य में विकास हो रहा है. कहा कि संघर्ष की बदौलत से मैंने धनबाद के माफियाओं को समाप्त किया. जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि समाज का दायरा बढ़ाने की आवश्यकता है, राजनीतिक दावा तभी सफल होगा जब हम अपना दायरा बनाएंगे. कल कि किसी भी बड़े काम को अंजाम देने के लिए बड़ी सोच रखने की जरूरत है. उन्होंने दहेज प्रथा व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया. कहा कि जिस दिन वैश्य समाज संगठित हो जाएगा, कोई हमें विवश नहीं कर पाएगा.
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान को सफल बनाएं महिला प्रदेश अध्यक्ष विमला साहू ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान को सफल बनाना है, उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सामाजिक व प्रशासनिक स्तर से मजबूत होता है. कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे है क्ह विकासशील है, प्रदेश युवा सचिव प्रवीण कुमार साहू ने कहा कि समाज संगठित होगा तभी हमें राजनीतिक पहचान मिलेगी और लोग हमारे समाज को मान सम्मान देंगे, शिवनाथ साह ने कहा कि साह समाज में जागृति आयी है और जिसका ज्वलंत उदाहरण यह सम्मेलन है, सम्मेलन की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी सह अध्यक्ष राजकुमार साहू, संचालन गौतम एवं दिलीप साहू ने की. मौके पर जिलाध्यक्ष उमचरण साहू, प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार साह, सदानंद साव, पवन साव, दुलारचंद साहू, जयदेव साहू, धर्मप्रकाश सहू, बालगोबिंद साहू, उदय साहू, अशोक साहू, ओटू साहू वैजनाथ साहू, अजय साह, नारायण साहू, सीताराम साहू, सुबोध साहू, बासुदेव साहू, रजीत साव, दिलीप साह, प्रदीप साह, ओमप्रकाश सहू, अजय साहू, सुनील साहू, अर्जुन साहू, वकील साहू, रामचंद्र साहू समेत कई मौजूद थे.