शाहू समाज कल्याण सोसायटी मानेवाड़ा बेसा रोड नागपुर, द्वारा आगामी दिनांक रविवार 24 फरवरी 2019 को आयोजित होने वाले पच्चीसवे शाहू समाज आदर्श सामूहिक विवाह समारोह के रजत जयंती विशेष समारोह के शुभ-अवसर पर देश के सम्पूर्ण शाहू समाज बंधुओं से करबद्ध निवेदन है कि, इस भव्य ऐतिहासिक समारोह के सफलतार्थ ज्यादा से ज्यादा संख्या में विवाह योग्य नवयुगलो का पंजीयन 30 जनवरी 2019 से पहले करके तेली समाज को गौरवान्वित कर इस पुण्यकार्य में सहयोगी बननेका अव्हान शाहू समाज कल्याण सोसायटी, नागपुर महाराष्ट्र द्वारा किया गया संपर्क - 09422105345
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade