नवज्योिति खनापुर - कस्बे में तैलिक साहू राठौर समाज ने रविवार को झालावाड़ रोड स्थित होटल रॉयल पैलेस में बैठक का आयोजन किया। बैठक में तैलिक साहू राठौर समाज के प्रदेश संयोजक एडवोकेट लादूलाल तेली ने चुनाव को लेकर चर्चा की। यहां समाज के झालावाड़ जिलाध्यक्ष भारत प्रकाश राठौर, खानपुर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर, मांगीलाल राठौर सहित समाज के कई नेता और प्रतिनिधि उपस्थित थे।