रायपुर - मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस के बीच साहू समाज ने दबाव बढ़ा दिया. ताप्रध्वज साह का नाम सामने आने के बाद कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जश्न मनाना शुरू किया लेकिन दावेदारी कमजोर पड़ने और दौड़ से बाहर होने की खबरों पर कार्यकताओं की नाराजगी भी सामने आई इसके बाद सामाजिक पदाधिकारियों ने प्रदर्शन का सिलसिला शुरू कर दिया, सड़कों पर उतरकर नारेबाजी भी होने लगी. लोकसभा चुनाव में परिणाम भुगतने तक की चेतावनी दे डाली. दिल्ली में सीएम को लेकर ताम्रध्वज साहू का नाम तेजी से उभरा लेकिन कुछ घंटों में ही दावेदारी कमजोर पड़ गई. यह खबर सामने आते ही साहू समाज ने दबावचनाना शुरू किया. वहीं तामध्वज को सीएम बनाने की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे. राजधानी के साहू भवन में पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर मांग उठाने लगे, समाज के प्रतिनिधियों ने दावे किए कि ताम्रध्वज के चलते ही समाज ने कांग्रेस का समर्थन किया. इसी वजह से कांग्रेस की बडी जीत मिली ताकि उनके नेतृत्व में सरकार बन सके, अगर सीएम पर निर्णय नहीं लिया गया तो नाराजगी का खामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता हैदरअसल, तामध्वज साह का नाम सामने आने के बाद समाज के प्रतिनधि भी सक्रिय हुए, बाद में पत्ता कटने की खबरों पर उबाल आया, दिल्ली की बैठक से नाराज होकर बाहर निकलने को चर्चा पर भी प्रतिक्रिया होती रही, हालांकि बाद में ताम्रध्वज की नाराजगी की खबरों को खुदकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विट ने खारिज कर दिया, उन्होने चारों दावेदारों की तसवीर के साथ टिप्पणी की थी. तसवीर में सभी नेता हंसते हुए नजर आ रहे हैं,