जिला सकल पंच तेली समाज द्वारा मां कर्मा जयंती महोत्सव 31 मार्च को नीमच में डिकेन जगदीश चंद्र सेन -प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी नीमच जिला सकल पंच तेली समाज द्वारा मां कर्मा जयंती महोत्सव 31 मार्च 2019 रविवार को उत्साह एवं उमंग के साथ जिला मुख्यालय पर रतन देवी जैन मांगलिक भवन गांधी वाटिका नीमच में मनाया जाएगा उपरोक्त जानकारी देते हुए तेली समाज के शुभचिंतक हेमंत साहू डिकेन ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव के तहत ही 30 मार्च 2019 शनिवार को शाम 4:30 बजे नीमच में एक विशाल वाहन रैली निकालकर समाज की एकता का प्रदर्शन किया जाएगा ताकि बिखरा हुआ समाज एकजुट हो सके साहू ने कहा कि महोत्सव के बहाने ही समाज के विकास के लिए नए आयाम और दिशा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने का प्रयास करेंगे साथ ही समाज को ऊर्जा एवं नई पहचान भी मिलेगी श्री साहू ने कहा कि 31 मार्च को सुबह 9:00 बजे से आयोजन प्रारंभ होगा जो शाम तक सहभोज के साथ समापन होगा साहू ने नीमच जिला सकल पंच तेली समाज के समस्त महानुभावों माताओं बहनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सह परिवार पधारकर आयोजन को सफल बनावे
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade