शाहपुर में धूमधाम से कर्मा जयंती महोत्सव मनाया गया।सवर्प्रथम माँ कर्मा की पूजा की गई। बच्चों द्वारा नृत्य, गायन, व म्यूजिक के माध्यम से कई रंगारंग प्रस्तुति दी गई। सभी अतिथियों ने संबोधित किया।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष किशोर साहू-भोपाल,मुंबई से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमन साहू,प्रदेश अध्यक्ष-कल्पना वात्री(भोपाल) ,गिरीश साहू-राष्ट्रीय संगठन मंत्री(गांगीवाड़ा) , श्री भागीरथ साहू-प्रदेश संगठन मंत्री-तामिया, श्री राधेश्याम साहू बात्री प्रदेश प्रचार मंत्री-भोपाल,अशोक साहू-महाराज-जिला अध्यक्ष-बैतूल श्रीमती उषा साहू गांगीवाड़ा, निकलेश राजा साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष-छात्र प्रकोष्ठ(छिंदवाड़ा), लोकेश साहू प्रदेश अध्यक्ष-छात्र प्रकोष्ठ(बैतूल),शाहपुर अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू,सचिव संजय साहू,रामनाथ साहू, सहित अन्य गणमान्य बालाराम साहू-बैतूल, राकेश साहू पिपरिया, अनन्तराम साहू, संजु साहू, सुखदेव साहू, विपिन साहू मीना साहू, आदि उपस्थित थे।छात्र प्रकोष्ठ का परिचय सम्मेलन भी हुआ।जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष निकलेश राजा साहू,राष्ट्रीय सलाहकार सदस्य आशीष साहू,प्रदेश अध्यक्ष लोकेश साहू,विन्शु साहू, कृतिक साहू, अंकित साहू ,आदि ने छात्रों को संबोधित किया एवं मुख्य संगठन, महिला प्रकोष्ठ व छात्र प्रकोष्ठ के नए मनोनयन किये गए व नव मनोनीत पदाधिकारियों का सम्मान किया गया । मंच संचालन राजा साहू ने किया।आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मताधिकार के लिए संकल्प दिलाया गया।अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू एवं छात्र प्रकोष्ठ के कार्तिक साहू ने आभार प्रकट किया।सलाहकार सदस्य आशीष साहू और लोकेश साहू द्वारा छात्रों की नियुक्ति की गई।