संतमाता कर्मा की 1003 वीं जयंती पर कर्मा समिति के दुवारा 27वे बार आदर्श विवाह का आयोजन किया गया जिसमे 17 जोड़े परिणय सूत्र बंधे, इस अवसर निशुल्क चिकित्सा शिविर श्री बालाजी हास्पिटल टिकरापारा के दुवारा लगाया गया था । सभी नवदम्पतियो को भ्रूण हत्या न करने हेतु 8 वा वचन दिलाया गया । तथा एक - एक पेड़ भेट कर उन्हे पुत्र की भाँति सार - सँभाला करने का नियेदन किया गया । वैवाहिक कार्यकम महंत श्रीसुकृत साहेब शास्त्री कबीर आश्रम सेलूद के पावन सानिध्य मे सम्पन हुवा ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade