जुलवानिया जिला तैलिक साहू समाज ने रविवार को समाज की कुलदेवी मां कर्मा की 1003वीं जयंती धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर स्थानीय साहू धर्म शाला में विभिन्न आयोजन किए गए। दोपहर को जिला महिला तैलिक समाज की महिलाओं द्वारा फाग उत्सव मनाया गया। इसमें समाजजनों ने गुलाल और फूलों से होली खेलकर एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं दी।
फाग उत्सव के बाद समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार प्रदान किए गए। साहु समाज धर्मशाला में मां कर्मा मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई। इसमें खरगोन जिला तैलिक समाज के अध्यक्ष आशाराम साहू ने 51 हजार रुपए नगद राशि मंदिर निर्माण में दान दी। शाम को 501 दीपकों से मां कर्मा की विशेष महाआरती का आयोजन हुआ। इसमें जुलवानिया सहित ओझर, राजपुर, रुई, बालसमुद, खजुरी व आसपास के समाजजनों ने भाग लिया। महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन हुआ।