जुलवानिया - मां कर्मा देवी की 1003वीं जयंती पर जिला महिला साहू समाज के माध्यम से रविवार को फाग महोत्सव व होली मिलन समारोह का आयोजन किया । इसमें समाज महिलाओं ने शामिल होकर एक दूसरे को गुलाल लगाया । वहीं नगर में तेली साहू समाजजन ने मां कर्मा मांगलिक भवन साहू समाज धर्मशाला में दोपहर 12 बजे से फाग उत्सव व होली मिलन समारोह किया । साथ ही नगर में मां कर्मा राधा कृष्ण मंदिर का भूमिपूजन हुआ । समाजजनों ने बताया मां कर्मा देवी की 1003वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन एकत्र हुए। दोपहर में फाग उत्सव व होली के बाद मंदिर का भूमिपूजन समाजजनों की उपस्थिति में किया गया । वहीं शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए । इसमें समाज के युवक युवतियां शामिल होकर डांस व गीतों की प्रस्तुतियां दीं । शाम 6 बजे मां कर्मा राधा कृष्ण मंदिर का भूमिपूजन किया । इसके बाद समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह हुआ । इसमें समाज हित में काम करने वाले वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में जिला तैलिक साहू समाज बड़वानी, जिला महिला साहू समाज संगठन बड़वानी, जिला युवा साहू समाज संगठन बड़वानी का सहयोग रहा । वहीं कार्यक्रम के अंत में रात्रि 8बजे से भोजन प्रसादी का वितरण हुआ । इसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुषों ने शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण की ।