प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के संशोधित नियमावली के अनुसार जिला साहू संघ बालोद का 3 वर्षीय चुनाव जिला साहू समाज बालोद द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। चुनाव कार्यक्रम में 150 सामाजिक संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों द्वारा 10 डेलिगेट्स का चुनाव किया जाएगा जो जिला साहू संघ के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए। मतदाता होंगे और यही आजीवन सदस्य एवं संरक्षक सदस्य डेलिगेट्स व पदाधिकारी के चुनाव का प्रत्याशी भी हो सकता है।
डेलिगेट्स का चयन 3 फरवरी कोः जिला साहू संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 27 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। यह प्रथम प्रकाशन होगा इसके पश्चात 30 जनवरी दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति लिए जा सकते हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी को की जाएगी इसके पश्चात सर्वप्रथम पदाधिकारी चयन के लिए साहू संघ के आजीवन सदस्य एवं संरक्षक सदस्यों की 150-150 मतदाताओं की समूह के द्वारा 1-1 डेलिगेट्स का चयन 3 फरवरी को किया जाएगा । कुल 10 डेलिगेट्स के द्वारा मुख्य चुनाव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किया जाएगा, जिसका नामांकन 3 फरवरी को समय 11 से 12 बजे तक किया जा सकता है। नामांकन की जांच 12 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, नाम वापसी का समय 12.30 से 1 बजे तक होगा । तत्पश्चात डेलिगेट्स प्रत्याशियों का संबोधन को 1 बजे से 2 बजे तक का समय रखा गया है । मतदान का समय 2 से 4 बजे होगा तत्पश्चात मतगणना एवं घोषणा का समय 4 बजे निर्धारित किया गया है । 10 फरवरी को मुख्य पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा ।