बालोद. साहू समाज ने नगर स्थित साहू सदन में नवनिर्वाचित जिला पदधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं पूर्व पदधिकारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान निवृत्तमान पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए नए पदाधिकारियों ने समाज हित में काम करने की शपथ ली । समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष विपिन साहू थे। अध्यक्षता संघ के संरक्षक अर्जुन हिरवानी ने की। विशिष्ट अतिथि प्रदेश संघ महामंत्री टहलसिंग साहू, प्रदेश सलाहकार पवन साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष लेखराम साहू एवं पूर्व विधायक प्रीतम साहू थे। कुलदेवी की पूजा एवं ध्वजारोहण के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विपिन साह, प्रदेश सलाहकार पवन साहू, लेखराम साहू व प्रीतम साहू ने पदाधिकारियों को अपने युवा अवस्था में उत्साह के साथ कुछ कर गुजरने की इच्छा का सदुपयोग करते हुए संघ का नाम रौशन करने की शुभकामना दी। अतिथियों ने पूर्व जिला अध्यक्ष के दो अध्यक्षीय कार्यकाल में हुए कार्यों की सराहना की। कहा उनके कार्यों के कारण पूरे प्रदेश में जिला साहू संघ ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं अध्यक्ष हिरवानी ने कहा समाज की एकता, संगठन शक्ति और मिलजुलकर कार्य करने के कारण समाज इस ऊंचाई पर है। कार्यक्रम का संचालन अधिकारी, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रो. केआर साहू, उपाध्यक्ष सोमन साहू ने किया।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष हलधर साहू, महामंत्री ओमप्रकाश साहू, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, जितेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र हिरवानी, संगठन सचिव रिछेद मोहन कलिहारी, नारायण कलिहारी, बिसेलाल, अंजु साहू, युवराज साहू, पवन सोनबरसा, गोपी हिरवानी, पालूराम, भारत साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेन्द्र, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भानुमति साहू, आदि उपस्थित थे । ये हैं समाज के नए पदाधिकारी अतिथियों ने नए जिलाध्यक्ष किशोरीलाल साहू, उपाध्यक्ष सोमन साहू, महिला उपाध्यक्ष पंचकुमारी साहू एवं मनोनित जिला पदधिकारियों का समाजहित, समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति को लेकर चलने की शपथ दिलाई । सभी पदाधिकारियों ने समाज की रीतिनीति के अनुरूप कार्य करते हुए । समाज को नई उंचाइयों की ओर ले जाने में भूमिका निभाने का संकल्प लिया । इस दौरान अतिथियों एवं जिला अध्यक्ष ने समाज के पूर्व पदाधिकारियों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।