बालोद तहसील साहू संघ की मासिक बैठक स्थानीय साहू सदन मुरार पारा में हुई। बैठक में कम जयंती समारोह तहसील स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। बालोद तहसील के आठ परिक्षेत्रओं में तहसील स्तरोय कमां जयंती मनाने की परंपरा अनुसार प्रत्येक परिक्षेत्र में बारी-बारी से रखी जाती है। इस बार तहसील स्तरीय कमां जयंती एवं आदर्श विवाह परिक्षेत्र ग्राम मंगलतराई में मनाया जाएगा ।
तहसील साहू समाज वालोद के द्वारा तहसील स्तरीय कर्मा जयंती के साथ आदर्श विवाह का भी आयोजन किया गया है, जिसमें तहसील वालोद के आठों परी क्षेत्रों को विवाह में शामिल होने वाले की संख्या का लक्ष्य दिया गया है। बैठक में चर्चा की गई कि किस प्रकार से समाज में अधिक से अधिक अदिश विवाह का प्रचलन को बढ़ावा दिया जा सके। बैठक में कोषाध्यक्ष ने वार्षिक आय व्यय की जानकारी दी गई। तहसील के विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने हेतु कर्मचारी प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारियों का गठन परिक्षेत्रीय साह समाज के दिए गए सदस्यों की सूची के अनुसार किए जाने पर चर्चा की। बैठक में तहसील साहु संघ के संरक्षक भारत राम साहू, अध्यक्ष कृष्णा राम साह, उपाध्यक्ष चंद्रका शाहू एवं हेमंत साह, न्याय प्रकोष्ठ संयोजक रोहित कुमार भटनागर, सह संयोजक द्रोणाचार्य साहू, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका कमलेश्वरी साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक रघुनंदन गंगबोईर, युवा प्रकोष्ठ संयोजक तोमन रनाल साहू, मदन लाल साह, अध्यक्ष झलमला परिक्षेत्र कोषाध्यक्ष तुकेश हिरवानी, कार्यालय प्रभारी सेवकराम सोनबरसा, दिलीप कुमार साहू, संगठन सचिव वीणा साहू उपस्थित थे।