साहू समाज की वार्षिक सामाजिक पत्रिका तेलिक ज्योति का आमंत्रित अतिथि करेंगे विमोचन परिचय सम्मेलन के साथ मुफ्त होगी सिकलिन जांच
समाज द्वारा सेवा किसी भी रूप में कर रहे हैं। सभी की अपनी-अपनी सोच और तरीका होता है। कोई शिक्षा, विधवाओं, स्वास्थ्य, छात्र-छात्राओं की सहायता, धर्मशाला, मंदिर निर्माण, उद्योग व्यापार की योजना के माध्यम से समाज सेवा से जुड़ हैं। परन्तु आज समाज की सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या युवक-युवतियों के विवाह सम्बन्धों की है। जिसमें देखा देखी मैं काफी समय वधनखर्च होता है जबकि आज की व्यवस्तम जिंदगी में समय का अभाव होता है। झ्ही सामाजिक समस्याओं को लेकर जिला साहू समाज जिला बालोद में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय नया बस स्टैंड के पास स्थित साहू सदन बालोद में 30 दिसंबर दिन रविवार को जिला स्तरीय साहू युवकयुवती परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक पत्रिका तैलोक ज्योति वार्षिक पत्रिका का विमोचन आमंत्रित अतिथियों के कर कमलों से किया जाएगा।
जिला साहू समाज बालोद के जिला अध्यक्ष ने आयोजित जिला स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन के संबंध में बताते हुए कहा कि युवक-युवतियों का का परिचय सम्मेलन का आयोजन समाज के लिए कितना लाभप्रद होता है। ह देशभर में हो रहे परिचयसम्मेलन के आयोजन में डू प्रयास कितना कारगार होगा आयोजन में देखने को मिला है। जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू के अनुसार परिचय सम्मेलन एक समाज सेवा के रूप में हुआ है। जहां दूर दराज से आने वाला हर व्यक्ति क वैखकर कि संस्था ने जो टीम बनाई वह बराबर अपने-अपने काम में लगी है। अभिभावकों के साथ युवक-युवतियों की खासी उपस्थिति परिचय स्क्ल पर होगी।
जिला साहू समाज के कोषाध्यक्ष टीआर साहू प्राचार्य राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक एवं जिला कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक मुरारीलाल साहू व्याख्याता शासकीय उधातर माध्यमिक विद्यालय झलम्ला ने बताया कि इस डिलेश्वरी कार्यक्रम में जिला साह समाज के वार्षिक पत्रिका तेलीक ज्योतिको विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों के करकमलों से किया जाएगा। जिसमें समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का संपूर्ण पारिवारिक परिचय के साथ जानकारी दिया रहता है। साथ ही पूरे वर्षभर समाज के द्वारा किये गए कार्यों की उपलब्धि एवं समीक्षात्मक जानकारी भी म पत्रिका के माध्यम से उपलब्ध रहते हैं।
जिला साहू युवा प्रकोष्ठ के संयोजक युवराज साहू एवं सह संयोजक सेवंत कुमार साहू ने बताया कि समाज के द्वारा आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में सिकलिन बीमारी की मुफ्त जांच शिविर का आयोजन कार्यक्रम स्न पर रहेगा। गुरुकुल विद्यापीठ उधातर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी पर यशवंत साह सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंत साहू वरिष्ठ समाजसेवी जिला धमतरी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि टहल साहू महामंत्री प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ एवं पवन साहू प्रदेश सलाहकार छत्तीसगढ साहू समाज रायपुर होंगे । कार्यक्रम विवरण की जानकारी देते हुए युवा प्रकोष्टके शिवेंद्र बहादुर साहू एवं रोशन महल्ला ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ समय सुबह 10 बजे होगा।