जुलवानिया 31 मार्च माँ कर्मा देवी जयंती आमंत्रण. तेली साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की 1003 वी जयंती के अवसर पर मां कर्मा राधा कृष्ण मंदिर के भूमि पूजन का शुभ अवसर आया है. इस अवसर पर सभी को सपरिवार सादर आमंत्रित किया हैं. दिनांक 31 मार्च 2019 रविवार स्थान - मां कर्मा मांगलिक भवन साहू समाज धर्मशाला जुलवानिया. एक दिवसीय कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से फाग महोत्सव होली मिलन समारोह (साहू समाज महिलाओं के लिए) शाम 5:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6:00 बजे भूमि पूजन एवं सम्मान समारोह रात 8:00 बजे से भोजन प्रसादी. आयोजक जिला तैलिक साहू समाज बड़वानी म प्र सहयोगी संगठन जिला महिला साहू समाज संगठन बडवानी म प्र जिला युवा साहू समाज संगठन बडवानी म प्र
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade