साहू समाज का ३५ वा वर्ष 2019 के निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा बाड़ी में संपन्न 7 मई अक्षय तृतीया को.
जिला साहू समाज समिति रायसेन की बैठक का आयोजन बाड़ी में संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू. अति विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा विवाह प्रकोष्ठ प्रभारी शिवदयाल सिमरिया. पूर्व जिला अध्यक्ष संरक्षक रामकुमार साहू. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू समाज के जिला अध्यक्ष महेश साहू सुल्तानपुर. विशेष रूप से मध्य प्रदेश तैलिक साहू समाज सचिव हितेश साहू. उदयपुरा. रायसेन कार्यवाहक अध्यक्ष बसंत साहू अब्दुल्लागंज . कार्यवाहक अध्यक्ष केस राम साहू रायसेन. महामंत्री चंद्र मोहन साहू. बाड़ी तहसील अध्यक्ष लखन साहू उदयपुर ओम प्रकाश साहू. गैरतगंज परसोत्तम साहू अमृतलाल साहू बेगमगंज दामोदर प्रसाद. देहगांव कंचे दी लाल साहू सुरेश साहू . विनोद साहू . बाड़ी फूल चंद साहू पथरी जवाहर लाल साहू ब्रिज मोहन साहू गंगा राम साहू जगदीश साहू श्याम लाल साहू सुरेश साहू प्रीतम साहू सिब्बू साहू हरी नारायण साहू डॉक्टर राधे लाल साहू माखनलाल साहू मोतीलाल साहू पत्रकार विनोद साहू प्रकाश साहू रामचरण साहू पूरन साहू . उदयपुरा रामदयाल साहू पत्रकार. कैलाश साहू संदेश शाहु परसोत्तम साहू. देवरी पप्पू सेठ लालजी साहू राजू साहू एल एन साहू चैतराम साहू. सिलवानी राम गोपाल साहू उदय राम साहू माधो साहू. गोविंद साहू. खुशाल चंद साहू. खरगोन मदन लाल साहू देवेंद्र साहू. बरेली काजू सेट .मोनू साहू. फतेह चंद साहू नर्मदा साहू. कोमल साहू. सुल्तानपुर हितेंद्र राज साहू . गुड्डन साहू हीरालाल साहू मनोज साहू. अब्दुल्लागंज ओम प्रकाश साहू राम गोपाल साहू पत्रकार. मंडीदीप संजय साहू प्रेम नारायण साहू कुंदन लाल साहू बालाराम साहू अशोक साहू जवारी लाल साहू. कुनिया कंचे दी लाल साहू तुलसी राम साहू देवी सिंह साहू भगवान दास साहू. नकरा गोपाल साहू. सहित सभी तहसीलों के वरिष्ठ मौजूद. सर्वप्रथम मां कर्मा देवी की सामूहिक विशाल आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. बाड़ी साहू समाज द्वारा पधारे हुए समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया. मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष ताराचंद साहू शिवदयाल सिमरिया रामकुमार साहू द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया. जिला साहू समाज समिति का 35 वा एवं वर्ष 2019 के निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन के आयोजन हेतु बाड़ी नगर साहू समाज द्वारा आवेदन दिया गया. जिसके लिए जिला साहू समाज समिति अध्यक्ष द्वारा ध्वनि मत से पारित कर बाड़ी साहू समाज को सम्मेलन अक्षय तृतीया 7 मई को आयोजन करने की घोषणा की... सभी साहू समाज ने तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया. बाड़ी साहू समाज ने सर्वसम्मति से सामूहिक विवाह सम्मेलन का अध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू बाबई वालों को चुना. उपाध्यक्ष हरि नारायण साहू को चुना. आगामी समय सभी नवीन कार्यकारिणी बना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. जिला साहू समाज के पूर्व महामंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी फूलचंद जी साहू के स्वर्गवास होने पर साहू समाज को बहुत बड़ी क्षति पहुंची जिला साहू समाज की बैठक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बाड़ी तहसील अध्यक्ष एवं नगर बाड़ी साहू समाज अध्यक्ष लखन साहू सगुनिया वालों ने सभी पधारे हुए समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया.
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राकेश तोमर द्वारा रायसेन में कांग्रेस सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट घेराव के समय भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभा में साहू समाज के साथ अभद्रता पूर्वक टिप्पणी की जिससे संपूर्ण साहू समाज में रोष व्याप्त है एवं भारतीय जनता पार्टी से राकेश तोमर निष्कासित करने की मांग की एवं निंदा प्रस्ताव पारित किया गया