जौनपुर 23 अक्टूबर ऐतिहासिक पंडित जी रामलीला समिति के भरत मिलाप मेले में साहू कत्याण समिति (साहू क्तव) जौनपुर द्वारा सुतहटी चौराहा पर निःशुल्क चाय, जलपान का आयोजन किया गया। शिविर में हजारों मेलार्थियों ने चाय की चुस्कियो का आनन्द लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल गुप्त, ई. रमेश चन्द्र गुप्त, सतीश चन्द्र गुप्ता, शिवशंकर साहू, विजय गुप्ता, जगदीश प्रसाद, पवन साहू, संजय गुप्ताएडवोकेट, संतोष गुप्ता, सिद्धार्थ साहू, योगेश साहू, दीपक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अजय गुप्ता, गोपाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त मेक्न्दि टैंकर ने समस्तआगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
व्यापार मण्डल कल्याण समिति ने जलपान कैम्प लगाकर मेले में आये लोगों को पानी पिलाया। साथ ही पेठा, गुडअदि का वितरणभी किया। इसके पहले कैम्प का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र नाथ मिश्र ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जावेद अज़ीम खान ने किया। कार्यक्रम संयोजक प्रदेश कार्यकारिणी उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक वैकर, प्रदेश महामंत्री विकास गुप्ता, फिरोज खान, अभय चौरसिया, आशीष जायसवाल, साबिर अज़ीम, मनोरंजन गुप्ता, राम आसरे साहू, साहब ठाठ साहू, बबलू, विशाल चौरसिया, ठिटठ सिंह, अमीरुल्लाह राईन, साहू सौरभ, पीलू साहू, अजवद कासमी, इमरान बंटी, जावेद सिद्दीकी, जामी हवीव, मुखीन वारसी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जेसीआई क्लासिक के अध्यक्ष मधुसूदन वैकर के नेतृत्व में सुटहट्टी चौराहे पर निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवं जलपान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ मण्डल डायरेक्टर मैनेजमेंट विशाल गुप्ता ने किया। कैम्प के माध्यम से 118 लोगों की प्राथमिक चिकित्सा इश डीसी मौर्या व डा. शिव प्रसाद गुप्ता ने किया। साथ ही मेलार्थियों को मिष्ठान खिलाकर पानी भी पिलाया गया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर के अलावा ई. हसन अव्यास, विष्णु सहाय एडवोकेट, प्रदीप सेठ, अजय गुप्ता, अरविन्द बैंकर, प्रमोद बैंकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव कार्तिक सेठी ने समस्त आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया।