बाेधगया - प्रदेश में तेली जाति की आबादी सात प्रतिशत है. हम दानवीर भामाशाह के वंशज हैं. हमारे खून में ही दान और सेवा भाव है, और यही तैलिक जाति का लक्ष्य भी रहा है. लेकिन इस समाज को लगातार छला गया है. सामाजिक व राजनैतिक रूप से हमें उचित भागीदारी नहीं मिली है. हम पूरे बिहार में घूम-घूम कर अपने समाज को जागृत करने में जुटे हैं. यह बातें बिहार तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने बोधगया के डहरिया बिगहा में आयोजित भामाशाह जयंती समारोह के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि हमारे सेवा भाव के बदले हमारे समाज के लोगों से रंगदारी मांगी जाती है. अपहरण व हत्या कर दी जाती है. हम अपने समाज को न्याय दिलाना चाहते हैं और पूछना चाहते हैं। कि अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट तेली समाज ही क्यों है ?
उन्होंने कहा कि इस समारोह के माध्यम से हम समाज के लोगों को संदेश देना चाहते हैं। कि संगठित होकर संविधान में प्रदत्त अधिकार को पाने का प्रयास करें. जयंती समारोह में जिला पर्षद अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, नवादा जिलाध्यक्ष मनोज विशाल, बोधगया प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी, वार्ड पार्षद सुमिरा गुप्ता, मनोज साव, बोधगया प्रखंड अध्यक्ष गोपाल साव, बाराचट्टी प्रखंड अध्यक्ष शंकर कुमार सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए. समारोह से पहले बोधगया के मौसा मोड़ से शोभायात्रा निकाली गयी जो कार्यक्रम स्थल डहरिया बिगहा पहुंची. पूजाअर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया और आगते लोगों को भोजन कराया गया.