साहू समाज 2021 में बैतूल में करेगा साहू समाज स्वर्ण महोत्सव बैतूल में पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश साहू नागपूर ने की घोषण
बैतूल। बैतूल के साहू समाज में एक अद्भुत प्रतिभा है और यहां के लोग वितग 10 वर्षो से समाज उत्थान का काम कर रहे है और आज राष्ट्रीय राज्यारोहण में समाज ने संकल्प लिया है कि वे वर्ष 2019 में जिले की ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, नगर पालिका में अपने समाज के लोगो को आगे करने का काम करेगे यह समाज का निर्णय समाज को नई दिशा देगा । उक्त उद्गार साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश साहू नागपूर ने व्यक्त किए। आज मैं घाषणा करता हूं कि वर्ष-2021 में बैतूल में साहू समाज का स्वर्ण महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व अतिथिगण विधायक निलय डागा, पूर्व विधायक विनोद कुमार डागा, विधायक भैंसदेही धरमु सिंह सिरसाम, उमेश साहू नागरपूर, मेवालाल साहू ग्वालियर, दीपक साहू गव्हांडकुंड, महेश नायक, प्रहलाद साहू, संजय साहू आमला, महेश साहू, विष्णु साहू सरवैया, सुनील साहू अमरावती, विजय साहू झल्लार, हंशराज साहू मुलताई, रमेश आजाद आठनेर, जगदीश साहू सवैया ने मा कर्मा के समक्ष दीप प्रजवल्लन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद कुमार डागा ने कहा कि तेली समाज का तेल के व्यापार में एक बहुत बड़ा नाम है और यही इनका पैतृक व्यवसाय माना जाता है। लेकिन मैं भी तेल का व्यवसाय करता हूं इसलिए मैं जिले का सबसे बड़ा तेली हूं। इस दौरान समाज ने श्रेष्ठ बहू का सम्मान श्रीमती संगीता साहू को प्रदान किया वहीं समाज की 92 वर्ष की सबसे बुजुर्ग महिला श्रीमती नानीबाई पलेवार ने ध्वजारोहण किया और समाज ने निर्णय लिया कि युवा संगठन नानीबाई को भक्त शिरोमणी मां कर्मा का रूप मानकर इनकी सेवा करेगा। इस कार्यक्रम में साहू समाज की सामाजिक, साहित्यक, सांस्कृतिक, खेलकुद, पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो का अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया। इसके अलावा साहू समाज के सक्रिय समाजसेवी रहे स्व.श्री इंदलराम फूलवार की स्मृति में पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें प्रथम पुरस्कार युवा साहू समाज संगठन इटावा को, द्वितीय पुरस्कार साहू समाज समिति सदर एवं तृतीय पुरस्कार साहू समाज संगठन भौंरा को प्रदान किया गया। समारोह में साहू समाज के लोगो ने साहू समजा एज्युकेशन फंड बनाने की घोषणा की जिसका असर यह हुआ कि कार्यक्रम में लगभग 50 हजार रूपए की राशि समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए हो गई। प्रहलाद साहू ने कहा कि 3 लोगो की समिति समाज के जरूरतमंद बच्चों को यह राशि वितरित करने का काम करेगी। इसके अलावा समाज का एक परिवार परामर्श केन्द्र का गठन करने पर सहमति जताई गई, जिससे समाज के आपसी झगड़े समाज में ही निपट जाए। इस अवसर पर अतिथियों ने समाज की ताकत पत्रिका का विमोचन किया वहीं आधा सैकड़ा से अधिक युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया वहीं 200 से अधिक युवक-युवतियों ने अपना बायोडाटा साहू समाज परिचय सम्मेलन समिति को सौंपा। कार्यक्रम का संचालन गोपाल साहू, राजेन्द्र प्रसाद साहू एवं किशोर साहू ने किया वहीं आभार संगठन के विजय साहू ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में ओमकार साहू, महेश साहू, यशपाल साहू, श्रीमती रेखा साहू, राजेन्द्र आदवारे, चयन साहू, दिनकर साहू, बारेलाल साहू, विपिन साहू, राजा साहू, प्रकाश साहू का विशेष सहयोग रहा।