भक्त माता कर्मा की 1003 वी जयंती रामदास चोरमारे, विजय नगर -धरम नगर के अध्यक्षता में एवं वहा के नागरिकों द्वारा माता कर्मा की जयंती क़ा सफ़लता पूर्वक आयोजन किया गया, उस मंच से भक्त माता कर्मा के जयंती क्यों मनाई जाती है , उसके बारे में बतया गया हम उनके वक्तीत्व को ना सोचकर उनके विचारों को आदर्श मानते है और उन जैसे अनेकों संत महात्मा भी मानवता के उद्धार के लिए ही कार्य करते है, परंतु हम उन्हें समाज़ के रूप में आपस में बाट लेते है । ऐसा करना हमें बन्द करना होंगा औऱ आपस में सहयोग की भावना क़ा निर्माण करना होंगा । उसी के साथ सोनचिरईया छत्तीसगढ़ी लोक मंच के द्वारा साहू समाज़ के गाथा के बारे में जानकरी प्रदान की गई एवं लोक नुरुत्य भी प्रस्तूत किया गया।