ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज समिति द्वारा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मंगलवार को मेला परिसर में 21 नवयुगल वर-वधुओं का विवाह हिन्दू रीतिरिवाज के साथ संपन्न कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्वालियर केन्द्रीय जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू सपरिवार उपस्थित थे।संचालन अशोक साहू, शरद साहू, रमेश साहू ने क्रमानुसार किया। इस कार्यक्रम में सभी समाज बंधुओं ने सहयोग प्रदान कर वर-वधुओं को भेंट में उपहार स्वरूप कूलर, पंखा, अलमारी, पलंग, सोने एवं चांदी के आभूषण बर्तन आदि सामग्री भेंट की। इस कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिकों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर साहू समाज के लगभग 3000 बंधु उपस्थित थे। सभी ने भोजन का आनंद लिया। ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष शरद साहू, महामंत्री रामनरेश साहू, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार साहू, संयोजक अनिल साहू, सह संयोजक बीएल साहू, स्वागत अध्यक्ष संजय साहू, मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र साहू, प्रशासनिक प्रभारी अशोक साहू आदि ने अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह, दुपट्टा भेंट कर किया। | महिला अध्यक्ष रेनू साहू एवं उनकी टीम द्वारा महिला पदाधिकारियों का दुपट्टा एवं माला पहनाकर सम्मान किया एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन का आभार अध्यक्ष नंदकिशोर साहू ने व्यक्त किया। सर्वजातीय समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन भी माधवराव सिंधिया व्यापार मेला परिसर में किया गया। जिसमें पहुंचकर नागरिकों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।