कर्मा जयंती 31मार्च 2019 झिरिया तेली साहू समाज विदर्भ प्रदेश की ओर से साहू समाज की ममतामयी माता भक्त माँ कर्मा की जयन्ती के पावन अवसर पर हरसुलास के साथ नागपुर सीताबर्डी के जगत सभाग्रह में आरती-पूजा कर मनाई गई इस अवसर पर अतिथिओ एव समाज बंधु ओ का पुष्पगुच्छ देकर और समाज में नाम रोशन करने वाले युवा पीढ़ियों का सामान पत्र देकर सत्कार किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के सुपर स्टार देवेंद्र साहू जी उपस्थित थे उनका भी पुष्पगुच देकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर छोटा सा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास अध्यक्ष बाबूलाल साहू , कार्यध्यक्ष पुनितराम गुरूपंच, सलाहगार नारायण सोनसार्व जी, खगेश साहू , उपाध्यक्ष बलदाऊ साहू , संजय साहू, सोनू साहू, डॉ राजकुमार साहू ,मन्नू साहू , आनंद सारवे , गौरव साहू , मुन्ना साहू (प्रदीप) , महिला मंडल सदस्य रूखमणी साहू , अनिता साहू , कु उषा सोनबोइर, सौ गीता साहू ,शीतल साहू सहित अनेक पदाधिकारियो का योगदान रहा ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade