कैरीयर गाईडेंस एवं मोटीवेशन प्रोग्राम तहसील साहू समाज धमतरी के तत्वधान में 19 सितम्बर 2017 को ग्राम-कुर्रा माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम मे कुर्रा,राँवा,बागतराई के 11 वी 12 वी के 500 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमे नेशनल ट्रेनर राकेश झवर जी,अनुराग महावर जी,अर्पित जैन जी,के.के.साहू जी के द्वारा लक्ष्य प्राप्ति,समय प्रबंधन, रोजगार के क्षेत्र,उन्नत कृषि कर आमदनी बढ़ाने विषयो पर मोटिवेट किया गया । कार्यक्रम में धमतरी कलेक्टर श्री डॉ सी.आर.प्रसन्ना जी,श्री दयाराम साहू जी जिला अध्यक्ष, श्रीमती रंजना साहू जी जनपद अध्यक्ष, श्री नरेन्द्र साहू जी एवं तहसील, परिक्षेत्र, ग्रामीणजन उपस्तिथ थे।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade