26 जुन 2017 को रथयात्रा के पावन अवसर पर ताराचंद सभागृह रायपुर में संभागीय युवा प्रकोष्ठ की अति महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। जिसमें अखिल भारतीय साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री मोतीलाल साहू जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री विपिन साहू जी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री शांतनु साहू जी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रवीण साहू जी, संयुक्त सचिव श्री कृष्णकांत साहू जी, राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश साहू जी, प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश साहू जी, प्रदेश कार्यकारी युवा अध्यक्ष श्री ऋषि साहू जी, तहसील धमतरी अध्यक्ष श्री अवनेंद्र साहू जी, साहू संपर्क के मुख्य संपादक श्री शैलेन्द्र साहू जी, संभागीय युवा अध्यक्ष श्री जयंत साहू जी एवं पूरे संभाग के छ: जिलों के युवा पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माँ कर्मा के पूजा अर्चना से हुआ। इसके पश्चात सभी जिलों के युवा प्रतिनिधियों ने अपने जिले में हुए रचनात्मक गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण दिया। तत्पश्चात श्री जयंत साहू जी एवं श्री सत्यप्रकाश साहू जी ने युवाओं के कर्तव्य एवं दायित्वों को सारगर्भित रुप में युवाओं के समक्ष रखा। कार्यक्रम की अगली कड़ी के रुप में संभाग से मेरिट में स्थान प्राप्त बेटियों का सम्मान किया गया। यह सम्मान शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ विधान सभा के उत्कृष्ट विधायक के रुप में पुरस्कृत होकर समाज का गौरव बढ़ाने वाले विधायक श्री धनेंद्र साहू जी का सम्मान उनकी अनुपस्थिति में उनके सुपुत्र श्री प्रवीण साहू जी को स्मृति चिन्ह शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के जुड़कर सेवा दे रहे स्वजातीय पत्रकार बंधुओं को भी उक्त मंच के माध्यम से स्मृति चिन्ह शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया । किडनी की विशेष प्रकार बिमारी में भी जीवटता से संघर्ष कर रही नन्ही बिटिया सानिया के उत्तम स्वास्थ्य के लिए तहसील युवा प्रकोष्ठ बागबाहरा द्वारा चलाए गए अभियान सानिया सहायता के तहत एकत्र राशि 130455 रुपये को अतिथियों द्वारा सानिया के पिता श्री भीम साहू जी को सौंपा गया।
अपने अनूठे रचनात्मक कार्यों एवं समाजिक सरोकार के मुद्दों से जुड़े अभियान जैसे रक्तदान शिविर, मातृ शक्ति को समर्पित राजिम जयंती बागबाहरा, सानिया सहायता अभियान, भामाशाह जयंती कर्मापटपर (नेत्रहीन बच्चों को चरण पादुका एवं फल वितरण), सम्मान समारोह एवं युवा संगोष्ठी जैसे सार्थक व प्रेरणादायी गतिविधियों के कारण महासमुंद जिला को उत्कृष्ट जिला सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान महासमुंद जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री देवेश साहू जी को स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल भेंट कर दिया गया।
सानिया सहायता अभियान हेतु तहसील युवा प्रकोष्ठ बागबाहरा का सम्मान श्री धनराज साहू जी, श्री प्रेम साहू जी, डॉ भास्कर साहू जी एवं युगलकिशोर साहू को प्रदान किया गया तथा कैरियर काउंसलिंग आयोजन हेतु तहसील साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष श्री अवनेंद्र जी को सम्मानित किया गया । इसके बाद सभी मनोनीत संभागीय युवा पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र प्रदान किया गया ।
मुख्य अतिथि श्री मोतीलाल जी ने अपने संबोधन में कहा युवा अपने जीवन में कर्म को महत्व दे और अपने अच्छे कार्यों से समाज का गौरव बढ़ायें । सभा को श्री विपिन साहू जी, श्री प्रवीण साहू जी, श्री शांतनु जी एवं IND24 के स्टेट हेड श्री मोहित साहू जी ने भी संबोधित किया। सभी अतिथियों ने रचनात्मक कार्यों से समाज के नवनिर्माण की बात कहीं । मंच संचालन श्री धनराज साहू जी एवं आभार प्रदर्शन संभागीय सचिव श्री प्यारे साहू जी ने किया ।