दिनांक 11.06.2017 को समस्त युवा प्रकोष्ठ महासमुंद व तहसील साहू संघ के तत्वाधान में चंडी माता मंदिर परिसर घुंचापाली में सम्मान समारोह एवम युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम दो सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में युवा संगोष्ठी व द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह किया गया। प्रथम सत्र में मैं राजेश साहू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, श्री सत्यप्रकाश साहू प्रदेश संयोजक युवा प्रकोष्ठ छ. ग. प्रदेश साहू संघ,श्री नेतराम साहू जी अध्यक्ष जिला साहू संघ रायपुर,श्री जयंत साहू जी सम्भागीय संयोजक युवा प्रकोष्ठ रायपुर,श्री अवनेंन्द्र साहू जी अध्यक्ष तहसील साहू संघ धमतरी, श्री विनोद साहू जी अध्यक्ष नगर साहू संघ बिलासपुर,श्री डिपेंद्र साहू जी राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य युवा प्रकोष्ठ, श्री छोटे लाल साहू जी ,श्री डॉ देवेंद्र साहू जी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, श्री अलख राम साहू जी प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ,श्री गोपाल साहू जी जिला साहू संघ धमतरी, श्री तुकेश साहू जी, श्री देवेंन्द्र साहू जी सम्भागीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, श्री मेवा लाल साहू जी धमतरी, पंडित घनश्याम प्रसाद साहू जी,श्रीशैलेंद्र साहूजी संपादक साहू संपर्क, श्री रवि साहू जी संयुक्त सचिव युवा प्रकोष्ठ, श्री भोपेश साहू जी थे। युवा संगोष्ठी के सभापति डॉ धीरेन्द्र साहू जी वरिष्ठ समाज सेवी थे।
. युवा संगोष्ठी में किए गए मुख्य गतिविधि-
1. सभी अतिथियों को विभिन्न मुद्दों/विषयों में अपनी विचार रखना
2. समाज मे शिक्षा को कैसे बढ़ावा दें, युवा संगोष्ठी में आदर्श विवाह, समाज व राजनीतिक सामंजस्यता, कैरियर काउंसलिन, नशा उन्मूलन, समाज की प्रतिभाओं को कैसे संरक्षित करें, शासकीय योजनाओं का लाभ समाज के लोगों को कैसे दिलाएं, युवाओं का व्यवसायिक क्षेत्र में विकास, उद्यमिता एवं कौशल विकास, समाज में ब्याप्त कुरीतियों व आडंबरों पर लगाम कैसे लगाये, समाज मे वैचारिक क्रांति लाने हेतु सामाजिक पत्रिका को घर -घर कैसे पहुंचाए, सामाजिक क्षेत्र में कार्य हेतु युवाओं में एनर्जी कैसे लाएं, समाज के उच्च अधिकारियों व कर्मचारियों को सामाजिक गतिविधि में कैसे जोड़ा जाएं पर संगोष्ठी में विचार रखा गया !
द्वितीय सत्र - सम्मान समारोह
द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि माननीय मोतीलाल साहू जी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा, सभी समाज के जिला प्रमुख, माननीय धनेंद्र साहू जी विधायक अभनपुर, माननीय चुन्नी लाल साहू जी विधायक खल्लारी, माननीय भेखराम साहू जी, माननीय यामिनी साहू जी प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय तुलसी साव जी अध्यक्ष जिला साहू संघ महासमुंद थे।
द्वितीय सत्र के मुख्य गतिविधि निम्ननुसार रहा-
1. सभी अतिथियों व प्रतिभाओं का सम्मान प्रसस्ति पत्र व पौधा प्रदानकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा करने हेतु प्रेरित किया गया।
2. सन 1975 में आयोजित किये गए देश का प्रथम आदर्श विवाह के प्रणेताओं व इस कार्यक्रम में जिनका विवाह हुआ था इन जोड़ों को सम्मानित किया गया।
3 समाज के प्रतिभावान छात्र छात्रों, खिलाड़ियों व अन्य क्षेत्र में उपलब्धि हासिल किए गए प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
4 माननीय धनेंद्र साहू जी को छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित किए जाने पर कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
5. माननीय मोतीलाल साहू जी , माननीय धनेंद्र साहू जी, माननीय चुन्नी लाल साहू जी व महेंद्र चंद्राकर जी के द्वारा प्रेरणादायी उद्बोधन हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने विशेष योगदान कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।