दिनांक 22/07/18 को युवा प्रकोष्ट जिला साहू संघ महासमुंद द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ । जब सामाजिक समरसता के भाव से पूरे प्रदेश एवं जिला स्तर के प्रतिभाओ का सम्मान करना । प्रदेश भर से समाज एवं अन्य समाज के प्रतिभावान बच्चे दिनभर के बरसते पानी मे भी कार्यक्रम स्थल तक पहुचे व अंत तक डटे रहे । 10वी 12वी के विद्यार्थी साथ ही साथ पूरे विश्व मे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाला प्रमोद साहू रंगोली आर्टिस्टऔर भारत के शान (डांसिंग शो) के उपविजेता दीपक साहू साथ ही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के हीरो भीखम साव और गुलशन साहू मंच में पहुँचे । जब मंच से इनका परिचय करवाया गया तो गर्व महसूस होने लगा की हम ऐसे प्रतिभाओ का सम्मान कर रहे है जिन्होंने देश ही नही अपितु अन्य देशों में भी हमारे देश समाज और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। 80 से अधिक प्रतिभावान छात्र साथ ही साथ 52 ऐसे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर में अपनी पहचान बना चुके है। खल्लारी के 2 नन्हे बच्चे(10 वर्ष) जिन्होंने अपने जान की परवाह न करते हुए एक बच्चे की जान बचाई थी जो तालाब में डूब रहा था उनको भी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया।
विजय साहू चुरकी (बागबाहरा) यह एक गरीब छात्र है जिसको पिछले वर्ष भोपाल में पढ़ाई के लिए समाज के द्वारा धन राशि सहयोग के रूप में दिया गया था वह छात्र भोपाल में जा कर 1 साल में 5 पुरुस्कार जीत कर आया है। उसके इस कार्य से सभी समाज जन खुश होकर 21000 की उसके इस वर्ष की पढ़ाई के लिए नगद राशि एकत्रित कर प्रदान किया साथ ही कई प्रबुद्ध जन के द्वारा घोषणा किया गया कि उसकी शिक्छा पूर्ण होते तक हर साल सहयोग प्रदान करेंगे।
एक कार्यक्रम में बच्चों के मार्गदर्शन के लिए IAS अधिकारी, रजिस्ट्रार, अपर कलेक्टर, डॉक्टर, नायबताहसिलदार जैसे महानुभावो के साथ साथ समाज को दिशा प्रदान करने वाले प्रमुख सामाजिक पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade