साहू समाज कौडिया परिक्षेत्र क्रमांक 1 कर्मा भवन टिकरापारा पिथौरा में त्रैवार्षिक अधिवेशन सम्मान समारोह व चुनाव के मुख्य अतिथि सांसद महासमुंद श्री चन्दुलाल साहूजी, अध्यक्षता श्रीमति रुपकुमारी चौधरीजी बसना विधायक व संसदीय सचिव, विशेष अतिथि श्री चुन्नीलाल साहूजी उपाअध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण विधायक खल्लारी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण कुमार साहूजी, जिलाअध्यक्ष श्री तुलसीदास साहूजी, तहसील अध्यक्ष पिथौरा श्री नोहर दास साहू जी, श्री भुवन साहूजी तहसील अध्यक्ष बागबाहरा, श्री जी पी साहूजी,श्री धरमदास साहू जी, श्री विष्णु साहूजी, श्रीधनराज साहूजी, श्रीहुर्षिकेश साहू जी, श्री प्रेम साहूजी,श्री तुलाराम साहूजी, श्री दुलीकेशन साहूजी, श्रीगुणीत राम साहूजी, श्री एतराम साहूजी, श्री दुबेलाल साहूजी और अन्य परिक्षेत्र से आये सामाजिक पदाधिकारीगण व हमारे परिक्षेत्र के सभी सामाजिक स्वजातिय बंधुओं और भगिनियों के समक्ष एक बार पुनः भाई डिगम साहूजी अध्यक्ष बने- वही उपाध्यक्ष पद बर श्री नोहर दास साहु जी एवं महिला उपाअध्यक्ष में श्रीमति नन्दनी साहूजी निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं, साथ ही विगत 4कार्यकाल से कौड़िया प.क्र.1 के कोषाध्यक्ष रहे श्यामकुमार साहूजी को पुनः कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया| उक्त कार्यक्रम में 5वीं, 8वीं, 10वीं,12वीं के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को भी मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया, साथ ही समाज के प्रबुद्ध जनों को भी सम्मानित किया गया|
विगत 13 वर्षों से कौड़िया परिक्षेत्र क्रमांक 1 ने सामाजिक नियमों, रोटी बेटी से सम्बंधित निराकरणों और मान मर्यादाओं का सामाजिक परिवारों को बिना कोई आर्थिक बोझ प्रदान किये बखूबी निर्वहन किया है और आगे भी समाज हित में ऐसे कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहेगी| कौड़िया परिक्षेत्र क्रमांक 1 ने हमेशा से नशामुक्ति और जीवहत्या का विरोध किया है, इसके लिए परिक्षेत्र द्वारा बीच बीच में ग्राम प्रमुखों को दिशा निर्देश दिये जातें हैं कुछ ग्रामों में इस सम्बन्ध में कड़े निर्णय लिए गये हैं जो स्वागत योग्य है। प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को आगे बढ़ाने व प्रोत्साहित करने के लिए भी समाज अग्रसर है, दूर दराज से आये हुए प्रतिभाशाली बच्चों की सुविधा के लिए समाज द्वारा विगत कई वर्षों से छात्रावास भवन के लिए मांग की गयी है, अपेक्षा है हमारे समाज के विधायक और सांसद महोदयजी के सहयोग से जल्द ही यह कार्य भी लक्ष्य की ओर अग्रसर होगा। समाज हित के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए तथा कौड़िया परिक्षेत्र क्रमांक 1 को आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने वाले हमारे क्षेत्र की विधायक श्रीमति रूपकुमारी चौधरीजी व् समाज के विधायक श्री चुन्नीलाल साहूजी, माननीय सांसद चंदूलाल साहूजी तथा सभी सामाजिक दानदाताओं दानवीर भामाशाहों का कौड़िया परिक्षेत्र हृदय से आभार व्यक्त करती है| हमारे क्षेत्र के दानवीर भामाशाहों की सूचि व् विगत 13 वर्षों के कार्यों का अवलोकन आप सभी हमारे टिकरापारा पिथौरा स्थित कर्मा भवन में जाकर कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ साहू संघ के नियमों का पालन करते कौडिया क्रमाक 01 पिथौरा आप सभी अतिथियों तथा स्वजातीय बंधुओं-भगनियों, ग्रामीण अध्यक्षों, नगरसाहू समाज के पदाधिकारियों, आम जनों का तन-मन-धन से सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया गया ...