जगन्नाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हवन पूजन और कलश यात्रा के साथ हुआ संपन्न
दैवीय तीर्थ स्थल खल्लारी में साहू समाज द्वारा नवनिर्मित भक्त माता कर्मा मंदिर में भक्त शिरोमणि माता कर्मा एवं भगवान श्री कृष्ण (जगन्नाथ) की मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस दौरान साहू समाज की आराध्य कुल देवी माता कर्मा की नवनिर्मित भव्य मंदिर में मंत्रोच्चार हवन पूजन के साथ कलश स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में जिले भर से समाजिक पदाधिकारियों एवं परिक्षेत्र के सामाजिक जनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । खल्लारी परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय इस धार्मिक आयोजन में प्रथम दिवस का शुभारंभ वरुण पूजा से प्रारंभ हुआ। इस दौरान कलश यात्रा नवनिर्मित कर्मा माता मंदिर से निकल कर भंसगरी तालाब पहुंचा, पूजाअर्चना पश्चात महिलाओं सहित छोटेछोटे बालिकाओं ने बैंड बाजा व अतिशबाजी और माता कर्मा के जयकारे के साथ तालाब से जल लेकर खल्लारी के प्रमुख गलियों से कलश यात्रा निकला । इसी कड़ी में द्वितीय दिवस प्रातः से ही विधिवत पूजा-अर्चना के साथ नवनिर्मित भव्य मंदिर में भक्त शिरोमणि कम माता का प्राण-प्रतिष्ठा और मंदिर के सबसे उंचे शिरे गुम्बज में कलश को स्थापित किया गया। इस अवसर पर श्रीराम मानस परिवार रामटोला कमरौद के द्वारा भक्त माता कर्मा के जीवनी पर संगीतमय भजन, कीर्तन व प्रवचन का आयोजन हुआ । इस दौरान भोजन प्रसादी के लिए भण्डारा में खिचड़ी के प्रसाद का वितरण साहू समाज द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि साहू संघ के जिलाध्यक्ष तुलसीदास साव, अध्यक्षती बागबाहरी तहसील अध्यक्ष भूवन लाल साह, विशिष्ट अतिथि छग साह संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहू, रायपुर कम हास्पिटल के डॉ. धीरेन्द्र साव, जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष भुलाऊ राम साह, नई दिल्ली अखिल भारतीय तैलिक महासभा के सदस्य श्रीमती हेमलता साहू, पिथौरा से गंगा प्रसाद साहू, पिथौरा तहसील अध्यक्ष नोहरदास साहू, जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष बालेश साहू, बागबाहरा शहर अध्यक्ष धनराज साहू, युवा प्रकोष्ठ साहू संघ के जिलाध्यक्ष देवश साहू, महासमुंद से डॉ.देवेन्द्र साहू, बागबाहरा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष दुवेलाल साहू, कौड़या परिक्षेत्र क्रमांक। से अध्यक्ष डीगम साहू, चिरको परिक्षेत्र अध्यक्ष मनीराम साहू, अधिवक्ता नूतन साह, मामाभांचा जनपद सदस्य सियारामराम साहू, बागबाहरा से मोहित साहू, बागबाहरा नगर पंचायत के पूर्व एल्डरमेन प्रेम साह, सोरम सिंघी से व्यासनारायण साहू सहित समाजिकजन उपस्थित रहे । इस मौके पर सभा की शुरुआत में क्षेत्र के दिवंगत सामाजिक जनों के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत उद्बोधन हुआ । इस दौरान मुख्य अतिथि तुलसी दास साव ने अपने उद्बोधन में साहू समाज की उपलब्धि और खल्लारी ग्राम की ऐतिहासिकता से सबको परिचित कराया। डॉ. धीरेन्द्र साव ने कहा कि समाजिक भवनों का नामकरण समाज के पितृ पुरुषों के नाम पर किया जाए, ताकि हम उन्हें स्मरण करते रहें ।