प्रतिभावान महिलाओं का सम्मान व होली मिलन का आयोजन किया । नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में योगदान दिया, भारत का मान बढ़ाया - साहू
आदिवासी बहुल गांव मंजराही (जुनवानी खुर्द) में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वरिष्ठ व उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह व होली मिलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि युगल किशोर साहू ने कहा कि नारी शक्ति ने हर क्षेत्र में योगदान दिया है। वैदिक युग में गार्गी, मैत्री जैसी विदुषियों ने भारत का मान बढ़ाया । स्वतंत्रता आंदोलन में रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती ने वीरता दिखाई । राजनीतिक क्षेत्र में इंदिरा गांधी, प्रतिभा पाटिल ने देश का नेतृत्व किया । कल्पना चावला जैसी युवा वैज्ञानिक ने अंतरिक्ष में भारत का परचम लहराया ।
उन्होंने कुरुद ब्लाक के दर्रा गांव की एक गरीब बेटी दामिनी का उदाहरण देते हुए कहा कि किस प्रकार उसने मजदूरी करके योग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मैडल प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युगल किशोर साहू, अध्यक्षता महेंद्र ठाकुर, विशेष अतिथि भास्कर साहू, तेज राम साहू, झाडूराम साहू, घसिया राम पटेल, गोवर्धन पटेल, गणपत बरिहा, विसराम पटेल, रिंकू साहू, महेश धुत्र, देवशरण पटेल थे ।
डॉ भास्कर ने योग के महत्व से सवको अवगत कराया । बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। सोनमत पटेल (100), सुकमत ठाकुर (85), सुकमत साहू (75), नीराबाई पटेल, फूलमती यादव, सोनिया बाई, बिमला, सीताबाई, भूरीबाई, गुरुबाई, हुठियारिन धुव के अलावा नशामुक्ति से समाज के उत्थान व पारिवारिक क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए कक्षा सातवीं की छात्रा राजकुमारी साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, रसोईया श्यामबाई पटेल, मुन्नी बाई, पद्मा साहू को स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष भागीदारी के लिए साड़ी व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन होली मिलन के साथ हुआ ।